तैमूर ने मां करीना के लिए बनाया पास्ता नेकलेस, एक्ट्रेस ने किया फ्लॉन्ट

तैमूर अली खान आजकल ड्राइंग कर रहे हैं और पिता के साथ पौधे लगाने में भी मदद कर रहे हैं. अब तैमूर ने अपनी मां के लिए एक खूबसूरत नेकलेस बनाया है.

Advertisement
तैमूर अली खान और करीना कपूर खान तैमूर अली खान और करीना कपूर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:10 PM IST

करीना कपूर खान इन दिनों अपने बेटे तैमूर अली खान के साथ खूब सारा समय बिता रही हैं. जहां बाकी सभी स्टार्स अपने घर में कुकिंग और साफ सफाई में लगे हुए हैं वहीं करीना अपने नन्हें राजकुमार की कलाकारी को देख खुश हो रही हैं. तैमूर अली खान आजकल ड्राइंग कर रहे हैं और पिता के साथ पौधे लगाने में भी मदद कर रहे हैं. अब तैमूर ने अपनी मां के लिए एक खूबसूरत नेकलेस बनाया है.

Advertisement

तैमूर ने बनाई ज्वेलरी

करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एक कलरफुल नेकलेस पहना हुआ है. इस नेकलेस को खाने वाले पास्ता से बनाया गया है. ये कलाकारी नन्हें तैमूर अली खान की है. करीना ने अपने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'पास्ता ला विस्ता. तैमूर अली खान के हाथों से बनी ज्वेलरी. #QuaranTimDiarie'

बता दें कि करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे रोज अपनी जिंदगी में होने वाली बातों और घर की झलक देती रहती हैं. करीना अभी तक इंस्टाग्राम पर कई फोटोज शेयर कर चुकी हैं. कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में उन्हें सैफ अली खान और बेटे तैमूर संग अच्छा समय बिताने को मिल रहा है. इसके साथ ही वे अपने दोस्तों से वीडियो कॉल पर बातचीत भी कर रही हैं.

Advertisement

कंगना की बहन ने अनुराग कश्यप के ट्वीट का दिया करारा जवाब, कही ये बात

जाह्नवी ने जिम ट्रेनर को किया वीडियो कॉल, बोलीं- लॉकडाउन में मोटी हो गई

करीना अपने बेटे तैमूर के टैलेंट को भी जमकर फ्लॉन्ट कर रही हैं. कुछ दिनों पहले तैमूर ने इसे क्रीम की ड्राइंग बनाई थी, जिसकी फोटो करीना ने शेयर की थी. फैन्स को तैमूर का काम बहुत पसंद भी आया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement