आज बिहार के सहरसा में PM मोदी की रैली, कर सकते हैं विशेष आर्थिक पैकेज का ऐलान

यूएई का दो दिवसीय दौरा संपन्न कर सोमवार रात स्वदेश लौट चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 'मिशन बिहार' पर होंगे. पीएम दोपहर दो बजे बिहार के सहरसा में चुनावी रैली को संबोधि‍त करेंगे. मोदी इस परिवर्तन रैली के दौरान बिहार के लिए विशेष आर्थि‍क पैकेज का ऐलान कर सकते हैं.

Advertisement
गया रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) गया रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

यूएई का दो दिवसीय दौरा संपन्न कर सोमवार रात स्वदेश लौट चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 'मिशन बिहार' पर होंगे. पीएम दोपहर दो बजे बिहार के सहरसा में चुनावी रैली को संबोधि‍त करेंगे. मोदी इस परिवर्तन रैली के दौरान बिहार के लिए विशेष आर्थि‍क पैकेज का ऐलान कर सकते हैं.

सहरसा में पीएम की रैली को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है. प्रधानमंत्री ने गया की पिछली रैली में कहा था कि वक्त आने पर वह बिहार के पैकेज की घोषणा करेंगे. पीएम ने तब बिहार के लिए 50 हजार करोड़ रुपये के पैकेज को कम बताया था. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो चुकी है.

Advertisement

फोर लेन रोड का शि‍लान्यास
सहरसा में रैली से पहले प्रधानमंत्री मोदी आरा पहुंचेंगे. आरा में वह पटना से बक्सर के बीच फोर लेन रोड का शिलान्यास करेंगे. इसका निर्माण 2200 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. तय समय के मुताबिक, मोदी सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली से पटना के लिए रवाना होंगे. प्रोटोकॉल के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम मोदी को पटना एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचेंगे, जबकि वहां से वह हेलिकॉप्टर के जरिए आरा के लिए रवाना होंगे. पीएम ग्यारह बजे आरा पहुंचेंगे.

कांग्रेस की चुनावी बैठक
दूसरी ओर, बिहार चुनाव को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगी. बैठक में सोनिया गांधी एनसीपी से बढ़ती दूरियों पर भी चर्चा करेंगी. कांग्रेस और एनसीपी के बीच सीटों को लेकर पेच फंसा हुआ है. मीटिंग में सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बिहार दौरे के कार्यक्रम पर भी चर्चा होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement