PM मोदी पर नीतीश का तंज, 'बिहार के DNA को तुम क्या जानो जुमला बाबू'

प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार के बीच चल रहा डीएनए विवाद अब चुनावी प्रचार का हिस्सा बन गया है. नीतीश कुमार के चुनावी प्रचार के एक ऐसे ही रेडियो विज्ञापन में मोदी पर तंज कसते हुए कहा गया, 'बिहार के डीएनए को तुम क्या जानो जुमला बाबू'.

Advertisement
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

aajtak.in

  • पटना,
  • 09 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST

प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार के बीच चल रहा डीएनए विवाद अब चुनावी प्रचार का हिस्सा बन गया है. नीतीश कुमार के चुनावी प्रचार के एक ऐसे ही रेडियो विज्ञापन में मोदी पर तंज कसते हुए कहा गया, 'बिहार के डीएनए को तुम क्या जानो जुमला बाबू'.

नीतीश कुमार रेडियो और एफएम के अपने नए कैंपेन में डीएनए के बयान पर न सिर्फ सियासी तौर पर मोदी को घेरने में लगे हैं बल्कि फिल्मी  डायलॉग में डीएनए की तुकबंदी कर इसे धारदार बनाकर जनता के सामने पेश कर रहे हैं. फिल्म 'ओम शांति ओम' के मशहूर डायलॉग 'एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो..' को बदलकर मोदी पर तंज किया जा रहा है.

Advertisement

नीतीश कुमार का ये विज्ञापन राज्य के सभी एफएम चैनलों पर चल रहा है. अपनी इस ऑडियो कैंपेन में नीतीश कुमार आर्यभट्ट, राजेन्द्र प्रसाद और रामधारी सिंह दिनकर की चर्चा करते हुए कहते उनके डीएनए से खुद को जोड़ते हैं जबकि मोदी को जुमला बाबू कहकर संबोधित किया जाता है. याद रहे कि कुछ दिनों पहले बीजेपी अध्यक्ष ने पीएम मोदी के 'अच्छे दिन आने वाले हैं' को चुनावी जुमला बताया था.

नीतीश कुमार ने अपने इस रेड़ियों ऐड कैंपेन को मोदी को दूसरी परिवर्तन रैली के ठीक एक दिन पहले लॉन्च किया है, ताकि मोदी के बिहार यात्रा के पहले इसकी चर्चा जोरों पर हो जाए. हालांकि बीजेपी ने पहले से रेडियो पर अपना ऐड कैंपन चला रखा है लेकिन नीतीश बिल्कुल नए अंदाज में रेडियों पर मोदी पर हमला करते हैं जो सीधे-सीधे बीजेपी को चुभ सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement