लॉकडाउन के बीच लता मंगेशकर ने सुनाया अपनी भांजी से जुड़ा ये फनी किस्सा

लता मंगेशकर ट्विटर के जरिए लोगों से इस बात की अपील कर रही हैं कि वे सरकार द्वारा दिए निर्देशों का पालन करें और अपने घरों में महफूज रहें.

Advertisement
लता मंगेशकर लता मंगेशकर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:29 AM IST

उम्र के इस पड़ाव में भी लता मंगेशकर प्रशंसकों के साथ जिस तरह से जुड़ी रहती हैं वो काबिल-ए-तारीफ है. लता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इस माध्यम से लोगों संग अपनी भावनाएं व्यक्त करती रहती हैं. कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन से सारा देश काफी मुश्किलों का सामना कर रहा है. ऐसे में लता मंगेशकर अपने प्रशंसकों के चेहरे पर मुस्कान देखना चाहती हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक जोक शेयर किया है.

Advertisement

लता मंगेशकर ने ट्ववीट करते हुए लिखा- नमस्कार, इस तनाव के वातावरण में आपके चेहरे पर थोड़ी सी मुस्कुराहट लाने के लिए. मेरी भांजी रचना को किसी ने पूछा कि आजकल तुम कौन सा गाना सुनती हो तो उसने कहा- पर्दे में रहने दो, पर्दा ना उठाओ. लता के इस ट्वीट पर उनके प्रशंसकों को हंसी तो खूब आई ही साथ ही सभी ने लता जी के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा भी की. अधिकतर लोगों ने तो ये भी लिखा कि कैसे लता जी द्वारा गाए गए गाने इस मुश्किल भरे वक्त में लोगों को सुकून दे रहे हैं.

E-Conclave: लॉकडाउन के दौरान ऐसे वक्त काट रहीं सोनाली, बताया खत्म होते ही क्या करेंगी

फराह खान बोलीं- कोरोना नहीं नफरत है असली समस्या, जहर उगल रहीं रंगोली

पर्दे में रहने दो गाने की बात करें तो ये साल 1968 की फिल्म शिखर का हिस्सा था. गाने में आशा भोसले ने अपनी आवाज दी थी. इसका संगीत शंकर-जयकिशन ने दिया था और इसके गीत हसरत जयपुरी ने लिखे थे.

Advertisement

लोगों को जागरुक कर रहीं लता मंगेशकर

बता दें कि लॉकडाउन की वजह से कष्ट झेल रही जनता की मदद के लिए फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कलाकार आगे आए हैं. इस मौके पर सभी अपनी तरफ से जरूरतमंदों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. लता मंगेशकर ने भी अपनी तरफ से चैरिटी दी है और वे लगातार ट्विटर के जरिए लोगों से इस बात की अपील कर रही हैं कि वे सरकार द्वारा दिए निर्देशों का पालन करें और अपने-अपने घरों में महफूज रहें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement