खुफिया विभाग ने जम्मू के पुंछ में आतंकी हमले होने की आशंका जताई है. आतंकी बीएसएफ पोस्ट को अपना निशाना बना सकते हैं.
लश्कर की साजिश
जारी अलर्ट के मुताबिक जम्मू के पुंछ में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लश्कर के 4 से 5 आतंकी भारतीय सीमा पर बने बीएसएफ के पोस्ट को निशाना बनाने की साजिश रच रहा है. जिसमें पाकिस्तानी रेंजर्स आतंकियों की मदद कर रहा है. खुफिया विभाग की मानें तो सीमा पार में इसकी योजना काफी पहले से ही बनाई जा रही है.
सेना कैंप पर हमले की साजिश
इससे पहले खबर आई थी कि लश्कर कमांडा अबू दुजाना सेना और अर्धसैनिक बलों के कैंप पर बड़े हमले की फिराक में है. इंटेलीजेंस एजेंसियां ने कॉल इंटरसेप्शन और कुछ आईपी एड्रेस के जरिए पता लगाया है कि लश्कर आतंकी सेना पर हमला कर हथियार लूटना चाहते हैं.
पिछले हफ्ते भी हमले की कोशिश
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में दो आतंकियों को मार गिराया था. आतंकियों के छिपे होने के बाद घंटों तक मुठभेड़ चली थी.
अमित कुमार दुबे