J-K: पुंछ में हमला कर सकते हैं आतंकी, निशाने पर BSF पोस्ट

जारी अलर्ट के मुताबिक जम्मू के पुंछ में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लश्कर के 4 से 5 आतंकी भारतीय सीमा पर बने बीएसएफ के पोस्ट को निशाना बनाने की साजिश रच रहा है.

Advertisement
खुफिया विभाग ने जारी किया अलर्ट खुफिया विभाग ने जारी किया अलर्ट

अमित कुमार दुबे

  • जम्मू,
  • 21 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

खुफिया विभाग ने जम्मू के पुंछ में आतंकी हमले होने की आशंका जताई है. आतंकी बीएसएफ पोस्ट को अपना निशाना बना सकते हैं.

लश्कर की साजिश
जारी अलर्ट के मुताबिक जम्मू के पुंछ में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लश्कर के 4 से 5 आतंकी भारतीय सीमा पर बने बीएसएफ के पोस्ट को निशाना बनाने की साजिश रच रहा है. जिसमें पाकिस्तानी रेंजर्स आतंकियों की मदद कर रहा है. खुफिया विभाग की मानें तो सीमा पार में इसकी योजना काफी पहले से ही बनाई जा रही है.

Advertisement

सेना कैंप पर हमले की साजिश
इससे पहले खबर आई थी कि लश्कर कमांडा अबू दुजाना सेना और अर्धसैनिक बलों के कैंप पर बड़े हमले की फिराक में है. इंटेलीजेंस एजेंसियां ने कॉल इंटरसेप्शन और कुछ आईपी एड्रेस के जरिए पता लगाया है कि लश्कर आतंकी सेना पर हमला कर हथियार लूटना चाहते हैं.

पिछले हफ्ते भी हमले की कोशिश
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में दो आतंकियों को मार गिराया था. आतंकियों के छिपे होने के बाद घंटों तक मुठभेड़ चली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement