2015 से अमेरिका में मनाया जाता है 'अनुपम खेर डे', दिलचस्प है वजह

अनुपम खेर को 10 सितंबर 2015 को लास वेगस में नेवादा के सेनेटर ने सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया था. उन्होंने 10 सितंबर को अनुपम खेर डे के तौर पर मनाने की घोषणा की थी.

Advertisement
अनुपम खेर अनुपम खेर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST

अनुपम खेर ने एक्टिंग की दुनिया में 36 साल पूरे कर लिए हैं. उन्होंने बॉलीवुड और हॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने 80 के दशक में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. वे अब तक नेगेटिव, ग्रे शेड्स, पॉजिटिव, कॉमिक और कई तरह के रोल्स अपने करियर में निभा चुके हैं. अनुपम खेर की पहली फिल्म सारांश थी जो 25 मई, 1984 में रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन महेश भट्ट ने किया था. खास बात ये है कि अमेरिका में साल में एक दिन अनुपम खेर डे भी मनाया जाता है.

Advertisement

10 सितंबर को मनाया जाता है लास वेगास में अनुपम खेर डे

अनुपम खेर को 10 सितंबर 2015 को लास वेगस में नेवादा के सेनेटर रूबेन किह्युएन ने सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया था. उन्होंने 10 सितंबर को अनुपम खेर डे के तौर पर मनाने की घोषणा की थी. गौरतलब है कि सेनेटर रूबेन ने कहा था कि लॉस वेगस और अमेरिका के बाकी शहरों में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस हम तक पहुंचाने के लिए शुक्रिया. ये हमारे लिए गर्व की बात है कि हमें आपको स्टेज पर लाइव देखने का मौका मिला है.

गौरतलब है कि अनुपम खेर के प्ले 'मेरा वो मतलब नहीं था' ने यूएस और कनाडा के 15 शहरों में लोकप्रियता हासिल की थी. अनुपम खेर ने मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइस, बेंड इट लाइक बेकहम, लस्ट, कॉशन और सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक जैसी कई फिल्मों में काम किया है. बता दें कि मार्च में ही अनुपम अमेरिका में अपनी इंग्लिश टीवी सीरीज की शूटिंग करके वापस लौटे हैं. वे वापस लौटने के बाद कोरोना वायरस महामारी के कारण घर में हैं. हालांकि वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से लगातार जुड़े हुए हैं. वे अक्सर फैंस के साथ कई तस्वीरें और वीडियोज साझा करते रहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement