अनुपम खेर ने एक्टिंग की दुनिया में 36 साल पूरे कर लिए हैं. उन्होंने बॉलीवुड और हॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने 80 के दशक में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. वे अब तक नेगेटिव, ग्रे शेड्स, पॉजिटिव, कॉमिक और कई तरह के रोल्स अपने करियर में निभा चुके हैं. अनुपम खेर की पहली फिल्म सारांश थी जो 25 मई, 1984 में रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन महेश भट्ट ने किया था. खास बात ये है कि अमेरिका में साल में एक दिन अनुपम खेर डे भी मनाया जाता है.
10 सितंबर को मनाया जाता है लास वेगास में अनुपम खेर डे
अनुपम खेर को 10 सितंबर 2015 को लास वेगस में नेवादा के सेनेटर रूबेन किह्युएन ने सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया था. उन्होंने 10 सितंबर को अनुपम खेर डे के तौर पर मनाने की घोषणा की थी. गौरतलब है कि सेनेटर रूबेन ने कहा था कि लॉस वेगस और अमेरिका के बाकी शहरों में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस हम तक पहुंचाने के लिए शुक्रिया. ये हमारे लिए गर्व की बात है कि हमें आपको स्टेज पर लाइव देखने का मौका मिला है.
aajtak.in