अनुपम खेर के लिए क्यों खास है 25 मई का दिन? अक्षय-सलमान हैं वजह

अनुपम खेर ने वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि 25 मई की उनकी जिंदगी में बहुत अहमियत है. उनके मुताबिक इस दिन उन्होंने वर्कऑउट की अहमियत समझी और अपने शरीर का ध्यान रखना शुरू किया.

Advertisement
अनुपम खेर अनुपम खेर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:11 PM IST

एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर अपनी इंट्रेस्टिंग वीडियो शेयर की है. वीडियो में अनुपम खेर वर्कऑउट करते दिख रहे हैं. अब आम सी दिखने वाली वीडियो को खास बनाया है अनुपम के कैप्शन ने जहां उन्होंने एक दिलचस्प कहानी बताई है.

अनुपम खेर की जिंदगी में 25 मई की अहमियत

अनुपम खेर ने वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि 25 मई की उनकी जिंदगी में बहुत अहमियत है. उनके मुताबिक इस दिन उन्होंने वर्कऑउट की अहमियत समझी और अपने शरीर का ध्यान रखना शुरू किया. अनुपम ने अपनी जिंदगी में इस परिवर्तन के लिए सलमान खान और अक्षय कुमार को शुक्रिया बोला है.

Advertisement

वो ट्वीट करते हैं-25 मई मेरे लिए लैंडमार्क दिन है. अक्षय, सलमान और अनिल को शुक्रिया जिन्होंने मुझे रोज एक्सरसाइज करने के लिए प्रोत्साहित किया. अब मैं ज्यादा फिट और खुश महसूस करता हूं. इसके चलते लॉकडाउन में मेरा एक घंटा भी बेहतर बीतता है.

लॉकडाउन का सारा अली खान पर पड़ा कुछ ऐसा असर, फोटो शेयर कर बताया

e Sahitya Aajtak: मां को कैंसर होने की खबर मिलने के बाद भी किया था प्रोग्राम, मालिनी ने सुनाया किस्सा

सलमान-अक्षय को बोला शुक्रिया

अब वीडियो में अनुपम डंबल उठाकर वर्कऑउट कर रहे हैं और खूब पसीना बहा रहे हैं. वैसे ऐसा ही कुछ अंदाज अनिल कपूर का भी देखने को मिला है. इस लॉकडाउन में अनिल कपूर ने भी अपने शरीर पर काफी मेहनत की है. उनकी फोटो इस बात का गवाह भी बनी है जहां वो पहले से और ज्यादा फिट नजर आ रहे हैं. वही अक्षय कुमार तो बॉलीवुड के खिलाड़ी है जिनकी फिटनेस का लोहा तो पूरी दुनिया मानती है. ऐसे में अनुपम खेर का इन्हें शुक्रिया बोलना लाजिमी हो जाता है.

Advertisement

बता दें कि इस लॉकडाउन में अनुपम खेर ने एक जागरूकता अभियान भी चलाया है. उन्होंने कोरोना के बीच हर किसी को घर में रहने की अपील की है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की नसीहत भी दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement