लालू ने बेटे तेजस्वी को सौंपी राजनीतिक विरासत, अगले चुनाव में हो सकते हैं CM कैंडिडेट

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने बेटे को राजनीतिक विरासत सौंपने का ऐलान कर दिया है. लालू यादव ने इशारा किया है कि बिहार में अगला विधानसभा चुनाव उनके बेटे तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. लालू यादव ने तेजस्वी यादव को 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बताया है.

Advertisement
बेटे तेजस्वी के साथ लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो) बेटे तेजस्वी के साथ लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)

राहुल विश्वकर्मा

  • पटना,
  • 10 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने बेटे को राजनीतिक विरासत सौंपने का ऐलान कर दिया है. लालू यादव ने इशारा किया है कि बिहार में अगला विधानसभा चुनाव उनके बेटे तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. लालू यादव ने तेजस्वी यादव को 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बताया है.

तेजस्वी पर पार्टी में नहीं है एक राय

Advertisement

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक लालू यादव ने यह बात ऐसे वक्त में कही है जब उनकी ही पार्टी के वरिष्ठ सदस्य अब्दुल बारी सिद्दीकी और रघुवंश प्रसाद ने कहा कि अगले चुनाव में पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. 9 नवंबर को ही 28 साल के हुए तेजस्वी बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं.

लालू ने तेजस्वी की जमकर तारीफ की

पटना में लालू यादव ने पत्रकारों से बातचीत में बेटे तेजस्वी के काम की तारीफ भी की. लालू ने कहा कि तेजस्वी मेरे बेटे हैं, सिर्फ इसलिए उनकी इतनी तारीफ नहीं कर रहा हूं. लालू ने तेजस्वी की राजनीतिक क्षमता पर खुशी जताते हुए उन्हें लोकप्रिय नेता बताया. लालू ने कहा कि अब युवाओं का जमाना है. टिकट से लेकर सभी जगहों पर युवाओं को आगे लाना होगा.

Advertisement

क्षमतावान और ऊर्जावान बताया

इसके पूर्व राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने भी तेजस्वी को क्षमतावान और ऊर्जावान बताते हुए कहा था कि वर्ष 2020 का विधानसभा चुनाव उन्हीं के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. इसके बाद ही राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा था कि लालू प्रसाद की सलाह से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर फैसला लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement