मां के इलाज को नहीं हैं पैसे, फेमस एक्ट्रेस ने लोगों से मांगा काम

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की पायल यानी जया भट्टाचार्या आजकल आर्थिक तंगी से गुजर रही हैं. उन्हें अभी काम की सख्त जरूरत है.

Advertisement
जया भट्टाचार्या जया भट्टाचार्या

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की पायल यानी जया भट्टाचार्या आजकल आर्थिक तंगी से गुजर रही हैं. उन्हें अभी काम की सख्त जरूरत है.

टेलीचक्कर को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनकी 79 साल की मां नवंबर से अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें दिल की बीमारी है. वो आईसीयू में भर्ती हैं. आपको बता दें कि जया असम की हैं. हाल ही में वो हिट शो 'थपकी प्यार की' में वसुंधरा पांडे के रोल में नजर आई थीं.

Advertisement

प्रेग्नेंसी में भी शूटिंग, स्मृति ईरानी ने बताई- एक्टिंग लाइफ की मुश्किलें

उन्होंने कहा- मेरी मां 26 नवंबर से अस्पताल में भर्ती हैं. मैं बहुत मुसीबत में हूं क्योंकि मेरे सारे पैसे खत्म हो गए. मेरे घर में रेनोवेशन चल रहा है इसलिए मैं अभी अपने राखी भाई के घर रह रही हूं. मेरे पास कोई नहीं है जिस पर मैं निर्भर रह सूकूं या जिसके कंधे पर सिर रख कर मैं रो सकूं. मैं मजबूत महिला हूं और मैंने कभी उम्मीद नहीं छोड़ी. मैं बहुत मुसीबत में हूं और मुझे काम चाहिए.

जया 'कसम से', 'पलछिन', 'केसर' और 'हातिम' में भी नजर आ चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement