कुशाल ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड्स से मांगी माफी, गौहर खान को कर चुके हैं डेट

एक्टर कुशाल टंडन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड्स से माफी मांगी है.

Advertisement
कुशाल टंडन कुशाल टंडन

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

एक्टर कुशाल टंडन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड्स से माफी मांगी है. कुशाल ने एक लंबा पोस्ट लिखा है, साथ ही उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है.

कुशाल ने लिखा- 'मैं उन सब लड़कियों से माफी मांगना चाहूंगा, जिनसे मैंने प्यार किया है. मैं इस बात से इंकार नहीं कर सकता कि मैंने कुछ दिल तोड़े हैं, झूठ बोले हैं, मुझे पता थे कैसे छुपाना है, कैसे चुप रहना है और कभी मैं पकड़ा जाता था तो उससे साफ इंकार कर देता था.'

Advertisement

कुशाल टंडन ने नागिन का उड़ाया मजाक, एकता ने कहा- खुद एक्टिंग करना सीख लो

'मैं उन सब आंसूओं के लिए माफी चाहूंगा, जो मेरी वजह से बही हैं. बेहतर होने के लिए मैंने जितने दिल तोड़े, उसके लिए माफी. यह मेरा माफीनामा है. मैं उन सब महिलाओं से माफी मांग रहा हूं, जिनके साथ मैंने समय बिताया, फिल्में देखी. अगर मुझे मेरे अपराधों को सही करने का मौका मिले तो मैं कर दूं, लेकिन ऐसा हो नहीं सकता. मैं सब सही नहीं कर सकता. बस मैं माफी मांग सकता हूं. माफ कर दो.'

कुशाल एलिना बोइवा और गौहर खान के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं.

BIGG BOSS: हिना के सपोर्ट में बोले कुशाल- उसे बख्श दो

कुशाल अंतिम बार 'बेहद' में जेनिफर विंगेट और अनेरी वजानी के साथ दिखे थे. वो जल्द Alt Balaji के वेब सीरीज 'हम' में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ रिद्धिमा पंडित और करिश्मा शर्मा हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement