लॉकडाउन में बेटी के साथ वर्कआउट कर रहे हैं कुणाल खेमू, वीडियो वायरल

कुणाल खेमू का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे अपनी बेटी के साथ वर्कआउट करते नजर आए. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- मुझे इस बिजनेस में बेस्ट ट्रेनर मिला है.

Advertisement
कुणाल खेमू अपनी बेटी के साथ सोर्स इंस्टाग्राम कुणाल खेमू अपनी बेटी के साथ सोर्स इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 12:20 AM IST

कोरोना वायरस महामारी के चलते देश भर में लोग घर पर ही समय बिता रहे हैं. कोई इस वक्त को परिवार के साथ बिता रहा है तो कोई ऑनलाइन शोज देख कर, कोई घर में ही फिट रहने के बहाने खोज रहा है तो कोई सोशल मीडिया के जरिए दोस्तों से जुड़ा हुआ है. बॉलीवुड स्टार्स भी इस मौके का फायदा उठाते हुए अपने परिवार को ज्यादा से ज्यादा वक्त दे रहे हैं.

Advertisement

हाल ही में कुणाल का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे अपनी बेटी के साथ वर्कआउट करते नजर आए. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- मुझे इस बिजनेस में बेस्ट ट्रेनर मिला है. इससे पहले भी कुणाल खेमू का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ था जिसमें वो बेपरवाह मस्ती के साथ नाचते हुए नजर आ रहे थे.

उनकी पत्नी सोहा अली खान ने इस वीडियो को शेयर किया था और इस वीडियो में कुणाल एक पंजाबी गाने पर जबरदस्त डांस करते हुए नजर आए थे. सोहा अली खान ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा था कि वे वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं या अपने दिमाग पर से नियंत्रण खोते जा रहे हैं? इस वीडियो को 20 लाख से अधिक व्यूज मिले थे.

Advertisement

कुणाल ने इससे पहले अपनी लॉकडाउन दिनचर्या के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि 'मेरे साथ सोहा भी घर पर हैं. परिवार की तरह हम एक साथ पेंटिंग करते हैं. मेरी बेटी इनाया दो साल की हो गई है और हम उसका ध्यान रखने की पूरी कोशिश करते हैं और टाइम पास के लिए हम और भी कई चीजें करते हैं.'

कुणाल खेमू के अलावा करीना कपूर खान और सैफ अली खान भी अभी घर पर समय बिता रहे हैं. दोनों अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. करीना और सैफ के साथ उनका बेटा तैमूर अली खान भी घर पर है. करीना अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट्स के सहारे फैंस को अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स देती रहती हैं. उन्होंने कुछ समय पहले ही इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement