दिल्ली: साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल का डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, 7 लोग क्वारनटीन

साकेत स्थित मैक्स अस्पताल के एक डॉक्टर की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टर फिलहाल आइसोलेशन वार्ड में हैं. वह दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके के रहने वाले हैं. डॉक्टर के करीबी सात लोगों को क्वारनटीन किया गया है.

Advertisement
मैक्स हॉस्पिटल के एक डॉक्टर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव (फाइल फोटो) मैक्स हॉस्पिटल के एक डॉक्टर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव (फाइल फोटो)

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST

  • डॉक्टर फिलहाल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किए गए हैं
  • डॉक्टर के करीबी सात लोगों को क्वारनटीन किया गया है

दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल के एक डॉक्टर की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टर फिलहाल आइसोलेशन वार्ड में हैं. वह दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके के रहने वाले हैं. डॉक्टर के करीबी सात लोगों को क्वारनटीन किया गया है. वहीं इलाके को भी सैनिटाइज किया गया है.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल के ही तीन मेडिकल स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इनमें एक डॉक्टर, एक नर्स और एक सपोर्ट ड्यूटी का स्टाफ शामिल है. जिसके बाद साकेत हॉस्पिटल ने अपने 150 स्टाफ को सेल्फ क्वारनटीन में जाने के लिए बोल दिया था. ये सभी लोग दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए थे.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

हॉस्पिटल के स्टाफ में डॉक्टर, नर्स और वार्ड बॉय शामिल हैं जिन्हें क्वारनटीन में जाने के लिए कहा गया. कोरोना के जिन दो मरीजों से संक्रमण फैलने का डर बना है, वे मैक्स हॉस्पिटल में ह्रदय रोग के इलाज में भर्ती हुए थे. बाद में वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

गंगाराम के तीन स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली के गंगाराम अस्पताल के तीन स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दो हफ्ते पहले अस्पताल ने 115 स्वास्थ्यकर्मियों को क्वारनटीन किया था. अस्पताल ने इस सभी स्वास्थ्यकर्मियों का कोरोना का टेस्ट किया था. इसके बाद 112 की रिपोर्ट निगेटिव आई तो वहीं 3 की पॉजिटिव रही. जिन 112 कर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है वो एक बार फिर अपनी-अपनी सेवा में जुट गए.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

उधर, दिल्ली के पंजाबी बाग स्थित अग्रसेन अस्पताल को सील कर दिया गया. इसके अलावा 13 मार्च से 7 अप्रैल तक जिन्होंने भी इस अस्पताल में इलाज कराया, उन्हें अगले 15 दिनों तक होम क्वारनटीन में रहने को कहा गया है. इस अस्पताल में कोरोना वायरस के 8 पॉजिटिव केस पाए गए थे.

सभी को टेस्ट कराने का आदेश

दिल्ली सरकार ने अग्रसेन अस्पताल के मेडिकल स्टाफ, डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और उन तमाम मरीजों का कोरोना टेस्ट कराने का आदेश दिया जो इस अस्पताल में रोहतक की रहने वाली एक महिला के संपर्क में आए थे. आदेश में कहा गया है कि 13 मार्च से 7 अप्रैल तक जो भी लोग इस अस्पताल में आए अगर उनके अंदर कोरोना वायरस के लक्षण दिखें तो वे इसकी सूचना दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग को दें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement