कुलभूषण के पिता-चाचा थे मुंबई पुलिस में

कुलभूषण के पिता सुधीर जाधव करीब आठ साल पहले सहायक पुलिस आयुक्त के पद से सेवानिवृत्त हुए थे.

Advertisement

अमित कुमार दुबे / BHASHA

  • मुंबई,
  • 27 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 8:10 AM IST

कथित रॉ जासूस कुलभूषण जाधव के परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि उनके पिता ने मुंबई पुलिस में काम किया था और वह सहायक पुलिस आयुक्त के पद से सेवानिवृत्त हुए थे.

कुलभूषण के पिता मुंबई पुलिस में थे
कुलभूषण के पिता सुधीर जाधव करीब आठ साल पहले सहायक पुलिस आयुक्त के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. उधर जब बांद्रा थाने में साल 2002 में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के खिलाफ हिट एंड रन मामला दर्ज हुआ तब उनके चाचा सुभाष उस थाने के प्रभारी थे.

Advertisement

परिवार ने साध रखी है चुप्पी
सूत्रों ने बताया कि जाधव के परिवार को शुक्रवार देर शाम तब पाकिस्तान में उनकी गिरफ्तारी का पता चला जब मीडिया में यह खबर आई. सूत्रों के अनुसार कुलभूषण ने अपना कारोबार शुरू करने के लिए नौसेना से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मांगी थी और वह अपने कारोबार के सिलसिले में दुनियाभर में यात्रा करते थे.

भारत ने पाक के दावों को किया खारिज
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने कुलभूषण को भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के एक अफसर होने का दावा किया था, लेकिन पाकिस्तान के इस दावे को भारत सरकार ने बेबुनियाद बताया. सरकार की ओर से साफ कर दिया गया है कि पाकिस्तान जिन्हें नौसेना अधिकारी कुलभूषण यादव बता रहा है, वो वक्त से पहले रिटायरमेंट लेकर भारतीय नौसेना से अलग हो चुके हैं.

रिहाई की मांग तेज
वहीं कुलभूषण जाधव की रिहाई की मांग जोड़ पकड़ने लगी है. रिहाई की मांग को लेकर शनिवार को पाकिस्‍तान की जेल में मारे गए भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर ने विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज से मुलाकात की. हालांकि इस पूरे मामले पर कुलभूषण के परिवार ने अब तक चुप्पी साध रखी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement