TV की सीनियर एक्ट्रेस अमिता का निधन, इस सीरियल से हुईं थी फेमस

छोटे पर्दे के पॉपुलर शो कुछ रंग प्यार के ऐसे भी की सीनियर एक्ट्रेस अमिता अद्गाता की मौत हो गई है. अमिता इस शो में बुआ का किरदार निभाती थी.

Advertisement
अमि‍ता अमि‍ता

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

छोटे पर्दे के पॉपुलर शो कुछ रंग प्यार के ऐसे भी की सीनियर एक्ट्रेस अमिता अद्गाता की मौत हो गई है. अमिता इस शो में बुआ का किरदार निभाती थी. सीनियर एक्ट्रेस अमिता अद्गाता का बीती रात निधन हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताब‍िक  एक्ट्रेस बीमारी की वजह से लंबे समय से अस्पताल में एडमिट थी. अस्पताल में इलाज के दौरान एक्ट्रेस को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. लेकिन अचानक फेफड़ों के फेल हो जाने कारण उनका निधन हो गया.

Advertisement

मन की आवाज प्रतिज्ञा शो से मिली पहचान

गौरतलब है कि अमिता जी टीवी के कई लोकप्रिय शो का हिस्सा रही हैं. उन्हें सबसे अधिक लोकप्रियता मन की आवाज प्रतिज्ञा में दादी के किरदार से मिली थी. इसके अलावा उन्होंने डोली अरमानो की,बाजीगर में प्रमुख भूमिका निभा चुकी हैं.

थिएटर से की करियर की शुरुआत

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1965-66 के बीच थिएटर से की थी. प्रतिज्ञा के बाद कुछ रंग प्यार के ऐसे में भी में ग्रे शेड भूमिका में उन्हें काफी पसंद किया गया था.  

एक्ट्रेस की मौत पर दुख जताते हुए उनकी कोस्टार अभा परमार ने कहा कि यह बहुत दुखद है. मुझे उनसे मिलने की कई दिनों से इच्छा थी लेकिन मेरा आना नहीं हो सका. हम दोनों ने साथ काम किया है. वो मेरी बहन की तरह थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement