बॉलीवुड डेब्यू के लिए ऐसे ट्रेनिंग ले रही हैं कृति सैनन की बहन

कृति सैनन की छोटी बहन नुपूर सैनन बॉलीवुड में आने के लिए ट्रेनिंग कर रही हैं.

Advertisement
कृति सैनन, नुपूर सैनन कृति सैनन, नुपूर सैनन

स्वाति पांडे

  • मुंबई,
  • 11 मई 2018,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

कृति सैनन की छोटी बहन नुपूर सैनन बॉलीवुड में आने के लिए ट्रेनिंग कर रही हैं. उन्होंने कई कोर्स में एडमिशन ले लिया है. हाल ही में उनका म्यूजिक वीडियो वायरल हुआ था, लेकिन वो सिंगर नहीं बल्कि हीरोइन बनना चाहती हैं. उनसे जुड़े एक सूत्र ने डीएनए से कहा- नुपूर में एक्टिंग के लिए बहुत पैशन है. सिंगिंग बस हॉबी है. यदि उन्हें गाने का भी मौका मिलता है तो यह बोनस होगा.

Advertisement

नुपूर, मुकेश छाबड़ा, प्रशांत सिंह और अभिषेक पांडे के एक्टिंग वर्कशॉप्स करती हैं. सूत्र ने कहा- वो हर आउटसाइडर की तरह कड़ी मेहनत कर रही हैं. वो पुडुचेरी के आदिशक्ति में एक्टिंग कोर्स भी कर रही हैं. वो रोज जिम और डांस क्लास जाती हैं.

इस न्यू ईयर कैलेंडर में कृति से लेकर परिणीति तक बोल्ड लुक में

खबरें आई थीं कि नुपूर टीवी एक्टर ज़ान खान को डेट कर रही हैं. ज़ान 'झल्ली अंजलि' में नजर आ चुके हैं. हालांकि इस खबर की कभी पुष्टि नहीं हुई.

इस खूबसूरत जगह पर साथ हॉलीडे मना रहे हैं सुशांत-कृति, देखें PHOTOS

कृति की फिल्मों की बात करें तो वो दिनेश विजन की फिल्म 'अर्जुन पटियाला' में दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आएंगी. रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में कृति जर्नलिस्ट और दिलजीत छोटे शहर के लड़के की भूमिका में हैं.

Advertisement

कृति की पिछले साल दो फिल्में 'राब्ता' और 'बरेली की बर्फी' रिलीज हुई है. राब्ता बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. वहीं, 'बरेली की बर्फी' को लोगों ने पसंद किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement