Kodak ने लॉन्च किए एलईडी टीवी, कीमतें 13,500 रुपये से शुरू

मशहूर अमेरिकन कंपनी Kodak ने भारत में एलईडी टीवी की नई रेंज पेश की ह, इनकी शुरुआती कीमत 13,500 रुपये है.

Advertisement
Kodak LED TV Kodak LED TV

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST

अमेरिकी कंपनी Kodak ने भारत में पांच एलईडी टीवी लॉन्च किए हैं. ये तीन स्क्रीन साइज- 32 इंच, 40 इंच और 50 इंच के वैरिएंट्स में उपलब्ध होंगे. इनमें से 50 इंच वाला मॉडल स्मार्ट टीवी है जबकि दूसरे स्टैंडर्ड वैरिएंट हैं. कंपनी के मुताबिक इनकी कीमतें 13,500 से शुरू होंगी जबकि टॉप वैरिएंट की कीमत 40,000 रुपये होगा.

इनकी बिक्री अलग अलग ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 15 अगस्त से शुरू होगी. 32 इंच वाली टीवी सिर्फ शॉपक्लूज पर मिलेगी जबकि 40 और 50 इंच वाले वैरिएंट्स अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट पर मिलेंगे.

Advertisement

32 और 40 इंच वाले वैरिएंट में इनबिल्ट गेम्स होंगे. स्मार्ट टीवी के तीनों वैरिएंट्स में ARM Cortex A7 प्रोसेसर के साथ 512MB रैम और 4GB इंटरनल मेमोरी मिलेगी. एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर चलने वाली इस टीवी में एयर माउस सपोर्ट भी दिया जाएगा.

स्टैंडर्ड और स्मार्ट टीवी के तरह इनमें भी वाइड एंगल्स, प्रोग्रेसिव स्कैन, कलर स्पेस दिए गए हैं. इसके अलावा इन एलईडी टीवी में HDMI, USB और VGA सपोर्ट हैं. कंपनी आने वाले दिनों इनके नए वैरिएंट्स भी लॉन्च कर सकती है जिनमें कर्व्ड टीवी भी शामिल होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement