नागपुर टी-20 में शानदार जीत दर्ज कर विराट कोहली के लड़ाकों ने सीरीज में बराबरी कर ली है. इसके साथ ही भारत की सीरीज जीतने की उम्मीदें भी बरकरार हैं. अगर भारत सीरीज जीतता है तो यह एक रिकॉर्ड होगा. टी-20 क्रिकेट के इतिहास में भारत पहली टीम होगी जिसने कि 1-0 से पिछड़ने के बाद सीरीज जीतने का कारनामा तीन बार किया हो.
इससे पहले भारत यह कारनामा श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीत कर चुका है. 2016 में भारत ने श्रीलंका और जिम्बावे के खिलाफ 3-3 मैचों की सीरीज जीती जिसमें भारत ने दोनों सीरीज में पहला मैच गंवा दिया था, लेकिन भारत ने शानदार वापसी करते हुए दोनों बार सीरीज जीत ली.
जानें उन दोनों सीरीज का हाल...
श्रीलंका के खिलाफ
पुणे टी-20 - श्रीलंका 5 विकेट से जीता...
रांची टी-20- भारत ने श्रीलंका को 69 रनों से हराया...
विशाखापट्टनम टी-20 - भारत 9 विकेट से जीता...
जिम्बावे के खिलाफ सीरीज
पहला टी-20 - जिम्बावे दो रन से जीता...
दूसरा टी-20 - भारत ने जिम्बावे को 10 विकेट से रौंदा...
तीसरा टी-20 - भारत तीन रनों से जीता...
इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज
पहला टी-20 - भारत 7 विकेट से हारा
दूसरा टी-20 - भारत 5 रनों से जीता...
संदीप कुमार सिंह