वायरल हो रहा है विराट-अनुष्का का रिसेप्शन कार्ड, ये है वजह

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का वेडिंग रिसेप्शन कार्ड एक खास मैसेज की वजह से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानें क्या है कारण...

Advertisement
अनुष्का-विराट का रिसेप्शन कार्ड अनुष्का-विराट का रिसेप्शन कार्ड

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली ,
  • 14 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST

11 दिसंबर को इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग के बाद विराट और अनुष्का दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन पार्टी देंगे. दिल्ली में 21 दिसंबर को वेडिंग रिसेप्शन होगा. इस कपल के रिसेप्शन कार्ड की तस्वीर सामने आई है. जो कि एक खास मैसेज की वजह से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बुधवार को फिल्ममेकर महेश भट्ट ने विरूष्का के रिसेप्शन कार्ड की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की. यह कार्ड बहुत ही यूनिक है और एक खास वजह से सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल कार्ड के साथ छोटा सा प्लांट सैपलिंग भी अटैच किया गया है. न्यूली मैरिड स्टार कपल ने अपने वेडिंग रिसेप्शन कार्ड को एंवायरमेंट फ्रेंडली रखा है.

Advertisement

विराट-अनुष्का की शादी में शामिल हुआ ये क्रिकेटर, रह चुके हैं कोहली के कप्तान

वैसे इस कार्ड को देखकर दोनों की श्रीलंका विजिट की तस्वीरें याद आती हैं. कुछ समय पहले दोनों को श्रीलंका में एकसाथ पौधा लगाते देखा गया था.

बता दें, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी के बाद अनुष्का का परिवार 13 दिसंबर की रात को मुंबई लौट आया. अनुष्का की मम्मी, पापा और भाई को एयरपोर्ट पर देखा गया. हालांकि अनुष्का-विराट कहीं नजर नहीं आए. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन दोनों को भी बुधवार की रात को ही मुंबई लौटना था, लेकिन एयरपोर्ट पर दोनों दिखाई नहीं दिए.

विराट-अनुष्का की शादी में हुई लड़ाई, भिड़ गए डिजाइनर और फोटोग्राफर

दिल्ली में 21 दिसंबर और मुंबई में 26 दिसंबर को रिसेप्शन कार्यक्रम रखा गया है. इस ग्रैंड रिसेप्शन में बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की कई हस्तियां शामिल होंगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement