ब्वॉयज हॉस्टल की 10 खास बातें

ब्वॉयज हॉस्टल अपने आप में एक पूरी दुनिया है और इसमें रहने वाले लोग बाहरी दुनिया के लोगों से अलग नहीं होते हैं. जानिए ऐसे 10 टाइप के स्टूडेंट्स के बारे में जो हर ब्वॉयज हॉस्टल में मिलते हैं...

Advertisement
Three idiot Movie Scene Three idiot Movie Scene

स्नेहा

  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST

कोई भी हॉस्टल अपने आप में एक पूरी दुनिया होती है जहां हर धर्म, संस्कृति और क्षेत्र से लोग आते हैं. यहां हर आदतों वाले लोग मौजूद होते हैं, आप उन्हें पसंद करें या नापसंद यह आपके ऊपर है. और बात अगर ब्वॉयज हॉस्टल की करें तो कोई भी बाहरी व्यक्ति अगर यहां एक दिन भी रूके तो वह अचंभित हो जाएगा कि वह किस दुनिया में आ गया है.

Advertisement

हॉस्टल के कमरे से लेकर मेस तक का माहौल ऐसा रहता है जिसकी कल्पना हॉस्टल के बाहर नहीं की जा सकती है. यहां हर टाइप के प्राणी बसते हैं. कोई है कि सोता रहता है तो कोई भर रात जगा रहता है. कोई शांत है तो किसी की आवाज हॉस्टल में गूंजती रहती है. यहां हम आपको हॉस्टल के कुछ ऐसे ही कैरेक्टर्स के बारे में बताने वाले हैं...

1. हमेशा खोए से रहने वाला: पता नहीं इस टाइप के लोग किस ग्रह पर विचरण करते रहते हैं. इन्हें जब भी देखो तो ऐसा लगता है कि इनका कुछ खो गया है और यह उसे खोजने की कोशिश कर रहे हों.

2. धार्मिक: ये ऐसे लोग हैं जो परीक्षा देने से पहले, रिजल्ट आने से पहले, कहीं जाने से पहले, पेपर प्रेंजेंट करने से पहले हर बात पर भगवान को याद करना नहीं भूलते हैं. इनके आस-पास के कमरों में रहने वाले स्टूडेंट पर्व-त्योहार पर पूजा करने के लिए इनसे फूल, अगरबत्ती मांग कर ले जाते हैं. कोई भी मुसीबत हो, ये उसे ऊपरवाले पर छोड़ देते हैं.

Advertisement

3. भैया/दादा: ये ऐसे लोग होते हैं जो सभी की मदद के लिए तैयार रहते हैं. मस्ती करते समय इन्हें कोई पूछे न पूछे लेकिन मुसीबत के समय सब इन्हीं को याद करते हैं.

4. फेकू नंबर वन: कोई भी मौका हो ये झूठ बोलना नहीं छोड़ते हैं. इनकी पोल खुलने से पहले ही ये एक नई कहानी गढ़कर तैयार हो जाते हैं. हॉस्टल में झूठी बातों को फैलाने का ठेका भी इन्हीं के पास होता है.

5. गेम खेलने में मशगूल: आप इनके कमरे में जाएं या मेस में साथ खाना खाएं, इनका पूरा ध्यान गेम पर होता है और यह हमेशा अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने और लेवल पार करने के चक्कर में होते हैं.

6. फोन पर व्यस्त रहने वाले: इनका रुममेट हमेशा इनसे परेशान रहता है, ये देर रात तक फोन पर लगे रहते हैं. रुममेट की परेशानी जब इन्हें समझ में आ जाती है तो ये या तो कॉरिडोर में पाए जाते हैं या हॉस्टल की सीढ़ियों पर.

7. पढ़ाकू नंबर वन: इनके लिए परीक्षा का समय हमेशा नजदीक रहता है, ये न तो किसी पार्टी में मिलते हैं और न ही कहीं घुमने जाते हैं. इन्हें ऐसी कोई भी एक्टिविटी में हिस्सा लेना फिजुल में समय बर्बाद करना लगता है. लेकिन क्या करें ये तमाम कोशिशों के बावजूद भी कॉलेज में टॉप नहीं कर पाते हैं.

Advertisement

8. बस मौका होना चाहिए, पार्टी अरेंज ये खुद कर लेंगे: हॉस्टल के ऐसे लड़कों को बस पता होने की देरी है कि फलना स्टूडेंट का बर्थडे इस तारीख को है. पैसे के इंतजाम से लेकर कमरे सजाने तक का काम ये खुद कर लेते हैं. यही नहीं, ये किसी से जबर्दस्ती पार्टी लेने में भी माहिर होते हैं.

9. नेता टाइप: आप हॉस्टल में घुसते ही पहचान जाएंगे कि यहां नेता कौन है, इनके पहनावे से लेकर इनका कमरा तक इस बात की गवाही देता है कि ये कॉलेज के नेता हैं. अगर नेता वैचारिक रूप से कमजोर है और पैसे वाला है तो इनके आस-पास हमेशा चेलों की भीड़ जमा रहती है.

10. मेरी आवाज ही पहचान है: हॉस्टल के किसी भी कोने में ये रहें लेकिन इनकी आवाज हर तरफ आती रहती है. ये कभी भी शांति से नहीं बात करते हैं. बहस हो या हसी-मजाक इन्हें चिल्लाने की बुरी बीमारी होती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement