कॉलेज कैंपस में बहुत सारी चीजें एक साथ होती रहती हैं. स्टूडेंट्स को अपनी पढ़ाई के साथ-साथ चल रही कॉलेज एक्टीविटीज पर ध्यान देना होता है. कुछ स्मार्ट स्टूडेंट्स बदलती चीजों के साथ जल्द मैनेज कर लेते हैं लेकिन कुछ हमेशा परेशान रहते हैं.
जानिए ऐसी 10 बातों के बारे में जिनकी बदौलत कैंपस में स्टूडेंट्स स्मार्ट कहलाते हैं...
1. अपनी परेशानियों को सुलझाने के लिए ये स्टूडेंट्स दूसरों पर पर आश्रित नहीं होते.
2. वे कॉलेज के प्रोजेक्ट को समय से पूरा करने में कभी भी लापरवाही नहीं बरतते.
3. वे वर्तमान की चीजों को साथ लेकर चलते हैं न कि पिछली बातों को दोहराते रहते हैं.
4. वे अपनी गलतियां मानने में हिचक महसूस नहीं करते.
5. कभी भी अपनी काम करने की क्षमता और ज्ञान को बढ़ा-चढ़ाकर नहीं पेश करते.
6. छोटे-छोटे झगड़ों के कारण किसी से दुश्मनी करना इन्हें पसंद नहीं होता.
7. कॉलेज बंक करना बहुत सारे स्टूडेंट के लिए फैशन होता है, लेकिन स्मार्ट स्टूडेंट्स हर क्लास को लेकर सीरियस होते हैं.
8. रिस्क लेना अच्छी बात है, लेकिन वैसा रिस्क जहां पता हो कि यह आपको गलत दिशा में ले जाएगी, उसके लिए अच्छे स्टूडेंट ना कह देते हैं.
9. वे किसी खास ग्रुप का हिस्सा नहीं होते.
10. इन्हें अच्छी तरह पता होता है कि किसके साथ किस हद तक की दोस्ती रखनी चाहिए.
स्नेहा