पानीपत: 55 सेकंड का सीन मेकर्स पर पड़ा भारी, इन डायलॉग्स पर बवाल

फिल्म पानीपत में 55 सेकंड के एक सीन को लेकर जाट समुदाय आक्रामक हो उठा है. आखिर क्या है इस सीन में? क्यों फिल्म को लेकर विवाद उठा है, जानते हैं.

Advertisement
पानीपत का पोस्टर पानीपत का पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

अर्जुन कपूर, कृति सेनन और संजय दत्त स्टारर फिल्म पानीपत विवादों में छाई हुई है. राजस्थान में आशुतोष गोवारिकर की फिल्म के एक 55 सेकंड के सीन पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस 55 सेकंड में फिल्माए गए सीन के डायलॉग को लेकर जाट समुदाय आक्रामक हो उठा है. आखिर क्या है इस सीन में? क्यों फिल्म को लेकर विवाद उठा है, जानते हैं.

Advertisement

क्यों हो रहा है विवाद?

पानीपत में भरतपुर के महाराज सूरजमल के किरदार पर विवाद है. जाटों का आरोप है कि फिल्म में महाराज सूरजमल के किरदार को गलत तरीके से पेश किया गया है. उन्हें एक लालची शासक बताया गया है. राजस्थान के जाट नेता भी फिल्म का पुरजोर विरोध कर रहे हैं.

क्या है विवादित सीन में?

55 सेकंड का वो सीन जो पूरी फिल्म पर भारी पड़ गया है उसमें पानीपत युद्ध से पहले राजा सूरजमल और सदाशिव राव के बीच की बातचीत दिखाई गई है. सीन में महाराजा सूरजमल कहते हैं- ''आगरे का किला मुझे सौंपा जाए वर्ना युद्ध छोड़कर चला जाऊंगा. जवाब में सदाशिव ने कहा- मंजूर नहीं, आप जा सकते हैं.'' इसी सीन को देखने के बाद जाट नेता मेकर्स पर महाराजा सूरजमल को लालची दिखाने का आरोप लगा रहे हैं.

Advertisement

पानीपत के विरोध में हुआ क्या-क्या?

पानीपत की रिलीज के बाद 8 दिसंबर को राजस्थान के कई इलाकों में हिंसा देखने को मिली. जयपुर समेत कई सिनेमाघरों में प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की. राजस्थान में फिल्म को लेकर हो रहे विरोध और हिंसा के बाद कई सिनेमाघरों में पानीपत की स्क्रीनिंग रोक दी है. पानीपत के लिए वैसे भी कमाई कर बजट निकालना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में एक राज्य में फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगना, मूवी के बिजनेस के लिए नुकसानदेह साबित हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement