जय मम्मी दी का पहला पोस्टर रिलीज, जानिए कब आएगा फिल्म का ट्रेलर

फिल्म के इस पोस्टर में सनी सिंह की मां उन्हें लेकर जाती हुई और सोनाली सेगल की मां उन्हें कंधे पर लेकर जाती हुई नजर आ रही हैं. पोस्टर में दोनों ही स्टार शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
जय मम्मी दी जय मम्मी दी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

सोनू के टीटू की स्वीटी, उजड़ा चमन और प्यार का पंचनामा जैसी फिल्मों में अपने काम के जरिए लोगों का दिल जीतने के बाद अब एक्टर सनी सिंह जल्द ही फिल्म जय मम्मी दी से बड़े पर्दे पर फिर धमाल मचाने आ रहे हैं. ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी जिसका निर्देशन नवजोत गुलाटी कर रहे हैं. फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है और इसमें सनी सिंह सोनाली सेगल फनी सिचुएशन में नजर आ रहे हैं.

Advertisement

फिल्म के इस पोस्टर में सनी सिंह की मां उन्हें लेकर जाती हुई और सोनाली सेगल की मां उन्हें कंधे पर लेकर जाती हुई नजर आ रही हैं. पोस्टर में दोनों ही स्टार शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं. सनी सिंह ने जहां शेरवानी और पगड़ी पहनी हुई है वहीं सोनाली ने खूबसूरत लहंगा पहना हुआ है. दोनों ही तस्वीरों में काफी क्यूट लग रहे हैं.

फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए सनी सिंह ने लिखा, "मां का प्यार या प्यार की मां की आंख! जय मम्मी दी का ट्रेलर कल रिलीज किया जाएगा." जहां तक बात है फिल्म की रिलीज की तो सनी सिंह ने फिल्म की रिलीज डेट 17 जनवरी 2020 बताई है. सनी सिंह इससे पहले कई रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. उनकी पिछली फिल्म की बात करें तो ये उजड़ा चमन थी.

उजड़ा चमन और बाला में हुई थी टक्कर

Advertisement

उजड़ा चमन में सनी सिंह ने एक युवा लड़के का किरदार निभाया था जिसके बाल झड़ गए हैं और वह काफी युवा उम्र में ही उम्रदराज लगने लगा है. सनी सिंह की इस फिल्म की सीधी टक्कर आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म बाला से थी. कई बार दोनों ही फिल्मों की रिलीज डेट आगे पीछे की गई और आखिरकार उजड़ा चमन को बाला से पहले रिलीज किया गया. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर बाला को बड़ी स्टार कास्ट का फायदा मिलता दिखा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement