आज महान चित्रकार लिओनार्दो दा विंची की पुण्यतिथि है. लिओनार्दो दा विंची वो महान चित्रकार थे, उन्होंने दुनिया की सबसे चर्चित पेंटिंग 'मोनालिसा' बनाई थी. एक चित्रकार होने के साथ ही उन्होंने उड़ने वाली मशीन, हथियारबंद वाहन, सौ ऊर्जा के इस्तेमाल और आकाश के रंग को लेकर अवधारणा दी थी. उन्हें कैंची के आविष्कार का भी श्रेय दिया जाता है. आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कई बातें...
- लियनार्दो ने अस्पतालों में मौजूद मानव लाशों के जरिये शरीर की संरचना का अध्ययन किया और उनके 240 चित्र बनाएं. उनके 240 चित्रों और 13000 शब्दों में लिखी मानव शरीर की संरचना पर आधारित दस्तावेजों के जरिये आप मानव शरीर के बारे में काफी कुछ जानकारी हासिल कर सकते हैं.
- लियनार्दो ने कई और बेहतरीन चित्रों की भी रचना की है, जो कि दुनिया भर में लोकप्रिय हैं. जैसे की ‘द अनंसिएशन’, 'द बप्तिस्म ऑफ क्राइस्ट', मडोना ऑफ द कारनेशन', 'द अडोरेशन ऑफ द मागी'.
क्या लाल किला-ताजमहल जैसी ऐतिहासिक इमारतों को कोई सरकार चाहे तो बेच सकती है?
- गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार लियनार्डो कि मोना लिसा कि पेंटिग इतिहास में सबसे ज्यादा इंश्योर्ड पेंटिंग है. साल 1911 में पेरिस के लौव्रे म्यूजियम से चोरी होने के बाद यह सबसे फेमस तस्वीर बन गई. 2015 में इसकी कीमत 780 मिलियन यु एस डॉलर थी. आश्चर्यजनक बात यह है कि लियनार्डो ने मोना लिसा की आंख की दाई पुतली पर अपने हस्ताक्षर किये थे.
- लियनार्दो एक समय में अपने दोनों हाथों से काम कर सकते थे. मसलन अगर एक हाथ से वो लिख रहे हैं तो दूसरे हाथ से पेंटिंग बनाते रहते थे.
- लियनार्डो शाकाहारी थे क्योंकि वो जानवरों से बहुत प्यार करते थे.
- विंची की पढ़ाई घर पर हुई थी, क्योंकि ग्रीक और लेटिन में पढ़ाई कम होती थी. कहा जाता है कि वे कभी भी स्कूल नहीं गए.
कभी नहीं हारे हिंदू योद्धा बाजीराव, अंग्रेजों को भी लगता था डर
- वे शब्दों को उल्टी तरह से भी लिख लेते हैं, जैसे कि आप किसी शब्द को कांच में देखते हैं.
- कहा जाता है कि लियनार्दो अवैध संतान थे. उनकी मां का नोटरी शख्स के साथ अवैध संबंध थे. लियनार्डो की मां एक किसान थीं और खेती कर परिवार चलाती थीं.
मोहित पारीक