बंगलुरु में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन एक अजीब नजारा देखने को मिला. भारतीय पारी के 22 वें ओवर में जब नाथन लायन गेंदबाजी कर रहे थे, तब केएल राहुल स्ट्राइक पर थे लेकिन लायन के गेंद डालते ही वह हट गये और बोल्ड हो गये.
यह देखकर ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर खुशी से कूदे, लेकिन राहुल आउट नहीं हुए थे. दरअसल वे गेंद डालने से पहले ही हट गये थे. यह देखकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ भी हैरान थे. राहुल इस समय 40 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे.
हालांकि राहुल बाद में 51 रनों पर ओ-कीफ का शिकार हुए.
संभल कर खेलते ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर बनाई 48 रनों की बढ़त, स्कोर 237/6
पहली पारी में 189 रन पर भारत ऑल आउट, लियोन ने झटके 8 विकेट
संदीप कुमार सिंह