'बोल्ड' होने पर भी नॉटआउट रहे राहुल, परेशानी में पड़े स्मिथ !

यह देखकर ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर खुशी से कूदे, लेकिन राहुल आउट नहीं हुए थे. दरअसल वे गेंद डालने से पहले ही हट गये थे. यह देखकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ भी हैरान थे. राहुल इस समय 40 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे.

Advertisement
आउट होकर भी नॉट आउट रहे राहुल आउट होकर भी नॉट आउट रहे राहुल

संदीप कुमार सिंह

  • बंगलुरु,
  • 06 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

बंगलुरु में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन एक अजीब नजारा देखने को मिला. भारतीय पारी के 22 वें ओवर में जब नाथन लायन गेंदबाजी कर रहे थे, तब केएल राहुल स्ट्राइक पर थे लेकिन लायन के गेंद डालते ही वह हट गये और बोल्ड हो गये.

यह देखकर ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर खुशी से कूदे, लेकिन राहुल आउट नहीं हुए थे. दरअसल वे गेंद डालने से पहले ही हट गये थे. यह देखकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ भी हैरान थे. राहुल इस समय 40 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे.

Advertisement

हालांकि राहुल बाद में 51 रनों पर ओ-कीफ का शिकार हुए.

देखें LIVE स्कोर

संभल कर खेलते ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर बनाई 48 रनों की बढ़त, स्कोर 237/6

पहली पारी में 189 रन पर भारत ऑल आउट, लियोन ने झटके 8 विकेट

वॉर्नर को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बने आर. अश्विन

कप्तानों के लिए 'काल' बन रहे हैं जडेजा, जानें कौन-कौन हैं उनका शिकार

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement