सातवीं क्लास में कुछ यूं दिखती थीं ये मशहूर स्टार, क्या आपने पहचाना?

कोरोना वायरस जैसी ग्लोबल महामारी की वजह से कई स्टार्स ऐसे हैं जो इस समय का सदुपयोग कर रहे हैं और अपनी फिटनेस और हॉबी पर ध्यान दे रहे हैं वही कई स्टार्स ऐसे भी हैं जो इस दौर में अपनी पुरानी यादें ताजा कर रहे हैं.

Advertisement
किम कार्दशियन सोर्स इंस्टाग्राम किम कार्दशियन सोर्स इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

कोरोना वायरस जैसी ग्लोबल महामारी के चलते देश के साथ ही विदेशी स्टार्स भी घर पर ही समय बिताने को मजबूर हैं. कई स्टार्स ऐसे हैं जो इस समय का सदुपयोग करते हुए अपनी फिटनेस और हॉबी पर ध्यान दे रहे हैं वही कई स्टार्स ऐसे भी हैं जो इस दौर में अपनी पुरानी यादें ताजा कर रहे हैं. हाल ही में रियैलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन ने भी अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है जो फैंस के बीच काफी वायरल हो रही है. इस तस्वीर के कैप्शन के साथ ही किम ने बताया है कि ये उनकी सातवीं क्लास की फोटो है.

Advertisement

इस तस्वीर में किम कैजुएल्स में नजर आ रही हैं और उन्होंने सिल्वर इयररिंग्स के साथ सिंपल नेकपीस पहना है. इसके साथ ही किम के बालों में स्ट्रीक्स को भी देखा जा सकता है. किम की बहन कोर्टनी ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए कहा कि तुमने क्रीम ब्लीच अपने हाथों पर लगा ली थी और स्कूल शुरु होने से एक दिन पहले तुमने उन हाथों को अपने बालों में भी लगा लिया था जिसके चलते तुम्हारे कूल स्ट्रीक बन गए थे.

घर पर काफी फिल्में देख रही हैं किम

किम ने कुछ समय पहले कोरोना वायरस के चलते घर पर रहने के अनुभव को भी शेयर किया था. उन्होंने कहा था कि मुझे अच्छा लग रहा है क्योंकि हम आमतौर पर इतना ट्रैवल करते हैं तो ये एक ब्रेक के तौर पर अच्छा है. हमारी फैमिली बॉन्डिंग बेहतर हुई है. हम काफी फिल्में देख रहे हैं और कई बार वॉक के लिए निकलते हैं.

Advertisement
गौरतलब है कि किम कार्दशियन ने कुछ समय पहले न्यू शेपवियर लाइन की घोषणा की थी. हालांकि वे तब विवादों में आ गईं जब उन्होंने अपनी इस शेपवियर के नाम की घोषणा की थी. जून में उन्होंने अपनी इस शेपवियर लाइन का नाम किमोनो रखा था. कई लोगों ने उनकी आलोचना की थी क्योंकि ये पारंपरिक जापानी गारमेंट से कल्चर स्तर पर प्रेरित था. उन पर आरोप लगा कि इस नाम के सहारे वे जापान के कल्चर का अपमान करने की कोशिश कर रही हैं. इसके बाद उन्होंने इस लाइन का नाम बदलने की घोषणा की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement