किम कर्दाशियां कभी भी सोशल मीडिया पर अपने पति कान्ये वेस्ट और परिवार संग फोटो पोस्ट करने में कभी पीछे नहीं रहती हैं. लेकिन अब इसी के चलते किम मुश्किल में फंस गई हैं. खबर है कि एक इंटरनेशनल फोटोग्राफर ने किम कर्दाशियां पर उसकी खींची एक फोटो चुराने के लिए मुकदमा किया है.
क्या है मामला?
रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां पर इंटरनेशनल फोटोग्राफर ने खींची एक फोटो को उसकी इजाजत के बिना चुराने और पोस्ट करने के लिए कानूनी मुकदमा किया है. इस फोटो में किम कर्दाशियां अपने पति कान्ये वेस्ट के साथ हैं.
हॉलीवुड टैब्लॉयड TMZ की खबर के मुताबिक, फोटोग्राफर सईद बोल्डन ने किम के खिलाफ उनकी खींची फोटो चुराने और इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने का मुकदमा किया है. किम पर साल 2018 में हुई अमेरिकन रैपर नास (Nas) की एल्बम रिलीज पार्टी में खिंची एक फोटो को पोस्ट के लिए केस किया गया है. इस फोटो में किम अपने पति कान्ये वेस्ट रंग रोमांटिक होती नजर आ रही हैं.
और पढ़ें: 'दिल तो हैप्पी है जी' एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने की खुदकुशी, उदयपुर में होगा अंतिम संस्कार
किम ने नहीं दिए पैसे
किम कर्दाशियां की पॉपुलैरिटी सोशल मीडिया पर खूब है. अक्टूबर में पोस्ट की गई इस फोटो को 2.2 मिलियन से ज्यादा लाइक मिले हैं. बोल्डन का कहना है कि किम ने उनकी इजाजत के बिना इस फोटो का इस्तेमाल किया, जो कि गलत है. मुकदमे के बारे में TMZ की खबर के मुताबिक, बोल्डन का कहना है कि उन्होंने कभी भी किम कर्दाशियां को अपनी ये फोटो इस्तेमाल करने की पूरी इजाजत नहीं दी थी. बोल्डन ने ये भी बताया कि इस फोटो के लिए किम ने उन्हें कोई पैसे भी नहीं दिए हैं.
और पढ़ें: पहले दिन स्लो रही स्ट्रीट डांसर की परफॉर्मेंस, तानाजी का पड़ा असर
सईद बोल्डन ने कितनी रकम का मुकदमा किम पर किया है, इस बात का खुलासा उन्होंने नहीं किया है. हालांकि बोल्डन ने बताया है कि वो किम के शेपवियर ब्रांड SKIMS पर भी इसी फोटो का इस्तेमाल अपने इंस्टाग्राम पर करने के लिए मुकदमा कर रहे हैं. जाहिर है बड़े ब्रांड्स चलाने वाली किम कर्दाशियां को इस मुकदमे से भारी नुकसान होने वाला है.
aajtak.in