साल 2020 पूरी दुनिया को असहज करने वाला साल साबित हुआ है. कोरोना वायरस के चलते जहां कई लोगों के लिए रोजी-रोटी जुटाना मुश्किल हुआ है वहीं आर्थिक रुप से बेहतर लोगों को लॉकडाउन के चलते कई दिनों से घर पर ही बैठना पड़ रहा है. भारत में तो ये स्थिति और भी गंभीर है क्योंकि कोरोना की चुनौतियों के अलावा पिछले कुछ समय में भूकंप, तूफान और टिड्डियों के हमले जैसी घटनाएं देश के कुछ हिस्सों में हो चुकी है.
ऐसे में लोग इस साल को बेहद खराब साल बता रहे है और जल्द ही इसे खत्म होने की प्रार्थना कर रहे हैं. हालांकि अनन्या पांडे और कियारा आडवाणी ने एक फिलोसॉफिकल पोस्ट शेयर किया है और इस पोस्ट के सहारे उन्होंने ये बताया है कि शायद ये साल सभी लोगों के लिए आत्मविश्लेषण का साल है.
इस पोस्ट में लिखा था- क्या हो अगर 2020 सबसे खराब साल ना हो? क्या पता 2020 वो साल हो जिसका हम सब इंतजार कर रहे हों? एक ऐसा साल जो इतना दर्द से भरा हो, इतना डरावना हो, इतना असहज करने वाला हो जिसके चलते हमें आगे बढ़ने में मदद मिले. एक ऐसा साल जो आखिरकार हमें एहसास दिला दे कि अब बदलाव का वक्त आ गया है और हमें इस बदलाव के लिए काम करना है और हमें ये बदलाव बनना है. एक ऐसा साल जब हमें एक दूसरे का साथ निभाना है ना कि एक दूसरे को धकेलना है. 2020 खराब साल नहीं बल्कि शायद हमारी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण साल है.
प्रोफेशनल स्तर पर बिजी हैं अनन्या और कियारा
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या ईशान खट्टर के साथ फिल्म खाली पीली में नजर आएंगी. कुछ समय पहले ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था कि वे फिल्म का अनऑफिशियल पोस्टर बना रही हैं. इसके अलावा वे शकुन बत्रा की फिल्म को लेकर भी चर्चा में है. इस फिल्म में उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और दीपिका पादुकोण जैसे सितारे नजर आएंगे. वे साउथ स्टार विजय देवराकोंडा के साथ फिल्म फाइटर में काम कर रही हैं. वही कियारा फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब, इंदू की जवानी, भूल भूलैया 2 और शेरशाह जैसे कई प्रोजेक्ट्स में काम कर रही हैं. कियारा लक्ष्मी बॉम्ब में अक्षय कुमार के साथ वही भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन के साथ काम कर रही हैं.
aajtak.in