KKK: शो में शिविन नारंग ने किया कुछ ऐसा, रोहित शेट्टी बोले- इत‍िहास रच दिया

शिविन नारंग ने खतरों के खिलाड़ी में वो इतिहास रच दिया है जो शायद कोई नहीं रचना चाहता. सोशल मीडिया पर खतरों के खिलाड़ी शिविन की एक वीडियो शेयर किया गया है.

Advertisement
शिविन नारंग शिविन नारंग

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST

खतरों के खिलाड़ी इस समय ट्रेंड कर रहा है. शो जैसे-जैसे अपने फिनाले के करीब आ रहा है, दिलचस्पी और मजा बढ़ता ही जा रहा है. रोहित शेट्टी के इस स्टंट शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. अब शो में कंटेस्टेंट शिविन नारंग इस समय सुर्खियों में चल रहे हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Advertisement

शिविन नारंग ने रचा इतिहास

शिविन नारंग ने खतरों के खिलाड़ी में वो इतिहास रच दिया है जो शायद कोई नहीं रचना चाहता. सोशल मीडिया पर खतरों के खिलाड़ी शिविन का एक वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में शिविन को ऊंची हाइट पर एक स्टंट को अंजाम देना है. लेकिन वो इतने ज्यादा डर गए हैं कि वो स्टंट तो करते नहीं बल्कि उस प्लेटफॉर्म पर ही बैठ जाते हैं. हालत ये हो जाती है कि करिश्मा तन्ना अपना स्टंट करना शुरू कर देती हैं, वहीं शिविन अपनी जगह से हिलते ही नहीं.

ये वीडियो देख हर किसी की हंसी छूट रही है. खुद रोहित शेट्टी कह रहे हैं कि शिविन ने इतिहास रच दिया है. वो कहते हैं- खतरों के खिलाड़ी के इतिहास में ये पहली बार हो रहा है जब एक कंटेस्टेंट ने अपना स्टंट पूरा नहीं किया है और दूसरे ने अपना करना शुरू कर दिया है. ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. हर कोई शिविन की इस हरकत पर हंस रहा है.

Advertisement

परेशान-उदास सभी कलाकारों को अनुपम खेर का सलाम, रिलीज हुआ 'हम कलाकार हैं'

फिल्म धाकड़ की तैयारी में जुटी कंगना रनौत, कर रहीं वर्चुअल स्क्रिप्ट रीडिंग

टिकिट टू फिनाले की रेस

मालूम हो लॉकडाउन के बाद से दर्शकों को खतरों के खिलाड़ी के नए एपिसोड्स देखने को मिल रहे हैं. टिकिट टू फिनाले की रेस तेज हो गई है और सभी कंटेस्टेंट एक दूसरे को कांटे की टक्कर दे रहे हैं. इस समय शो में करिश्मा तन्ना, शिविन नारंग, करण पटेल, धर्मेश और तेजस्वी के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement