केरल के त्रावणकोर स्थित भगवान अयप्पा सबरीमाला मंदिर प्रशासन ने मंदिर के आस-पास मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है. त्रवणकोर देवासम बोर्ड ने मंदिर के पवित्र परिसर में मोबाइल फोन के इस्तेमाल को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है. श्रद्धालु अब मंदिर में मोबाइल फोन लेकर नहीं जा सकेंगे.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा सबरीमाला मंदिर और अन्य धार्मिक स्थानों पर महिलाओं के प्रवेश के मुद्दे को सात सदस्यीय पीठ के पास भेजने के आदेश पर केरल में कई लोगों ने खुशी जताई थी. हालांकि 28 सितंबर, 2018 को दिए गए निर्णय पर रोक नहीं लगने से निराशा जरूर मिली है, जिसमें 10 से 50 साल आयुवर्ग के बीच की महिलाओं के मंदिर में प्रवेश पर लगा प्रतिबंध हटा दिया गया था.
इस आदेश के अनुसार, इस मुद्दे पर बड़ी पीठ का आदेश आने तक किसी भी आयुवर्ग की महिला मंदिर में प्रवेश कर सकती है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जस्टिस आर.एफ. नरीमन और डी.वाई. चंद्रचूड़ ने असहमति जताई, वहीं मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई और जस्टिस इंदु मल्होत्रा और जस्टिस ए.एम. खानविलकर इस मामले को बड़ी पीठ के पास भेजने के पक्ष में थे.
aajtak.in / अनीषा माथुर