केरल: सबरीमाला मंदिर के आस-पास मोबाइल फोन का इस्तेमाल हुआ बैन

केरल के त्रावणकोर स्थित भगवान अयप्पा सबरीमाला मंदिर प्रशासन ने मंदिर के आस-पास मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है. त्रवणकोर देवासम बोर्ड ने मंदिर के पवित्र परिसर में मोबाइल फोन के इस्तेमाल को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है. श्रद्धालु अब मंदिर में मोबाइल फोन लेकर नहीं जा सकेंगे.

Advertisement
सबरीमाला मंदिर प्रशासन (फाइल फोटो-इंडिया टुडे) सबरीमाला मंदिर प्रशासन (फाइल फोटो-इंडिया टुडे)

aajtak.in / अनीषा माथुर

  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:48 AM IST

  • मंदिर के आस-पास मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर बैन
  • मंदिर में महिलाओं की एंट्री पर रोक को SC ने खत्म कर दिया है

केरल के त्रावणकोर स्थित भगवान अयप्पा सबरीमाला मंदिर प्रशासन ने मंदिर के आस-पास मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है. त्रवणकोर देवासम बोर्ड ने मंदिर के पवित्र परिसर में मोबाइल फोन के इस्तेमाल को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है. श्रद्धालु अब मंदिर में मोबाइल फोन लेकर नहीं जा सकेंगे.

Advertisement

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा सबरीमाला मंदिर और अन्य धार्मिक स्थानों पर महिलाओं के प्रवेश के मुद्दे को सात सदस्यीय पीठ के पास भेजने के आदेश पर केरल में कई लोगों ने खुशी जताई थी. हालांकि 28 सितंबर, 2018 को दिए गए निर्णय पर रोक नहीं लगने से निराशा जरूर मिली है, जिसमें 10 से 50 साल आयुवर्ग के बीच की महिलाओं के मंदिर में प्रवेश पर लगा प्रतिबंध हटा दिया गया था.

इस आदेश के अनुसार, इस मुद्दे पर बड़ी पीठ का आदेश आने तक किसी भी आयुवर्ग की महिला मंदिर में प्रवेश कर सकती है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जस्टिस आर.एफ. नरीमन और डी.वाई. चंद्रचूड़ ने असहमति जताई, वहीं मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई और जस्टिस इंदु मल्होत्रा और जस्टिस ए.एम. खानविलकर इस मामले को बड़ी पीठ के पास भेजने के पक्ष में थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement