चेतन चौहान की नियुक्ति पर बोले केजरीवाल- मोदी जी ने चापलूसों की फौज जमा की

टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल चुके बीजेपी के पूर्व सांसद चेतन चौहान को राष्ट्रीय फैशन टेक्नोलॉजी संस्थान (निफ्ट) का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर आम आदमी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल

अमित कुमार दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST

टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल चुके बीजेपी के पूर्व सांसद चेतन चौहान को राष्ट्रीय फैशन टेक्नोलॉजी संस्थान (निफ्ट) का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर आम आदमी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने चौहान की नियुक्त पर सवाल खड़े किए और नरेंद्र मोदी सरकार पर प्रतिष्ठित संस्थानों में 'चापलूसों' को इकट्ठा करने का आरोप लगाया. चौहान दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के उपाध्यक्ष भी हैं.

Advertisement

केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'मोदी जी ने चुन कर चापलूसों की एक फौज एकत्र कर ली है. गजेंद्र चौहान, चेतन चौहान, पहलाज निहलानी, स्मृति ईरानी.' साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में एक मीडियाकर्मी का भी नाम लिया.

 

संपर्क किए जाने पर चौहान ने कहा, ‘भारत सरकार ने मुझे (निफ्ट का अध्यक्ष) नियुक्त किया है और मैं अपनी पूरी क्षमता से काम करूंगा.’ चौहान ने केजरीवाल की टिप्पणी और आप के इस आरोप को ‘निराधार’ बताया कि डीडीसीए की कथित अनियमितताओं में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली का ‘बचाव’ करने के लिए उन्हें पुरस्कार दिया जा रहा है.

आम आदमी पार्टी ने इस नियुक्ति का मजाक उड़ाते हुए कहा कि क्या चेतन भगत को आरबीआई का अगला गवर्नर, अभिनेता अनुपम खेर को इसरो का अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खड़से को एनआईए का प्रमुख बनाया जाएगा.

Advertisement

आप प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा, ‘चौहान की नियुक्ति एफटीआईआई और सीबीएफसी जैसे संस्थानों में की गई नियुक्तियों के समान है. यह बकवास है. वह (चौहान) फैशन के बारे में ‘एफ’ नहीं जानते और उनकी नियुक्ति को अमित शाह तथा मोदी का आशीर्वाद प्राप्त है.’

इस प्रमुख संस्थान की स्थापना 1986 में हुई थी और इसके देशभर में केंद्र हैं. यह केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय के तहत आता है. निफ्ट कानून 2006 के अनुसार संस्थान के संचालन मंडल का अध्यक्ष कोई प्रख्यात शिक्षाविद, वैज्ञानिक या तकनीकीविद या पेशेवर होगा तथा विजिटर अध्यक्ष को नामित करेंगे. राष्ट्रपति इस संस्थान के विजिटर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement