कुलगाम: लश्कर के टॉप कमांडर अबू दुजाना को सेना ने घेरा

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में चल रहे तलाशी अभियान के दौरान लश्कर-ए-तैयबा का बड़ा कमांडर अबू दुजाना नहीं मिला है. अनंतनाग के एसएसपी जुबैर अहमद ने साफ किया है कि कुलगाम के अरवारी में सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को अबू दुजाना नहीं मिला. खबर मिली थी कि इस इलाके में अबू दुजाना छुपा हुआ है. जिसके बाद सेना ने इस इलाके को घर लिया था.

Advertisement
लश्कर का बड़ा कमांडर है अबू दुजाना लश्कर का बड़ा कमांडर है अबू दुजाना

मोनिका शर्मा

  • श्रीनगर,
  • 07 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में चल रहे तलाशी अभियान के दौरान लश्कर-ए-तैयबा का बड़ा कमांडर अबू दुजाना नहीं मिला है. अनंतनाग के एसएसपी जुबैर अहमद ने साफ किया है कि कुलगाम के अरवारी में सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को अबू दुजाना नहीं मिला. खबर मिली थी कि इस इलाके में अबू दुजाना छुपा हुआ है. जिसके बाद सेना ने इस इलाके को घर लिया था. इस दौरान घेरे गए इलाके में सेना और स्थानीय लोगों के बीच झड़प भी हुई है.

Advertisement

आपको बता दें कि कश्मीर में मुठभेड़ में मारे गए लश्कर कमांडर अबू कासिम के बाद अब अबू दुजाना इस आतंकी संगठन का टॉप कमांडर बन गया था. कश्मीर में लश्कर के सभी ऑपरेशनों को अंजाम देने की बागडोर इस सेकेंड इन कमांड रहे दुजाना को मिल गई थी.

अनंतनाग के एसएसपी जुबैर अहमद ने बताया कि अबू दुजाना की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement