कासिम की मौत के बाद अबू दुजाना को मिली कश्मीर में लश्कर की बागडोर

पिछले महीने कश्मीर में मुठभेड़ में मारे गए लश्कर कमांडर अबू कासिम के बाद अब अबू दुजाना इस आतंकी संगठन का टॉप कमांडर बन गया है. कश्मीर में लश्कर के सभी ऑपरेशनों को अंजाम देने की बागडोर इस सेकेंड इन कमांड रहे दुजाना को मिल गई है.

Advertisement
अबू दुजाना को मिली कश्मीर में लश्कर की बागडोर अबू दुजाना को मिली कश्मीर में लश्कर की बागडोर

रोहित गुप्ता / शुजा उल हक

  • श्रीनगर,
  • 04 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

पिछले महीने कश्मीर में मुठभेड़ में मारे गए लश्कर कमांडर अबू कासिम के बाद अब अबू दुजाना इस आतंकी संगठन का टॉप कमांडर बन गया है. कश्मीर में लश्कर के सभी ऑपरेशनों को अंजाम देने की बागडोर इस सेकेंड इन कमांड रहे दुजाना को मिल गई है.

कासिम की मौत से लगा लश्कर को झटका
अबू कासिम की मौत से लश्कर को तगड़ा झटका लगा है, जो उधमपुर में बीएसफ के काफिले पर हुए हमले समेत बहुत सारी आतंकी वारदातों में शामिल था. कासिम को सुरक्षाबलों ने 29 अक्टूबर को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ में मार गिराया था.

Advertisement

दुजाना पर 8 लाख का इनाम
सुरक्षा बलों को उधमपुर अटैक मामले में अबू दुजाना की तलाश है. इस हमले में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए थे और लगभग एक दर्जन घायल हुए थे. दुजाना के सिर पर 8 लाख रुपये का नकद इनाम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement