कोरोना की मार दुनिया पर ऐसी पड़ी कि तमाम देशों के लोग लॉकडाउन में रहने को मजबूर हैं. 21 दिन के लॉकडाउन के बाद भी जब देश में हालात नहीं बदले तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे 3 मई तक और बढ़ाने का फैसला किया है. जरूरी सुविधाओं को छोड़ कर सब कुछ बंद है ऐसे में न तो लड़कियां पार्लर जा पा रही हैं और ना लड़के सलून का रुख कर पा रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स और आम इंसान की समस्याएं काफी हद तक एक जैसी ही हो गई हैं. कार्तिक आर्यन ने तो अपनी दाड़ी काफी बढ़ा ली है.
कार्तिक आर्यन ने पिछले कुछ वक्त में अपनी जो भी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं उनमें वह बड़ी बड़ी दाड़ी के साथ नजर आ रहे हैं. हालांकि ज्यादातर फैन्स को उन पर ये दाड़ी जंची नहीं. ऐसे में अब कार्तिक आर्यन ने अपनी पुरानी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें वह बिना दाड़ी के नजर आ रहे हैं. कार्तिक इस तस्वीर में काफी अट्रैक्टिव लग रहे हैं और कहीं न कहीं वो खुद भी इस बात को जानते हैं. तभी तो तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा- दाड़ी निकाल दूं?
जी हां, तस्वीर के कैप्शन में कार्तिक आर्यन ने लिखा, "फिर से सेक्सी दिखने का मन कर रहा है, दाड़ी निकाल दूं?" तस्वीर पर महज एक घंटे में 6 लाख से ज्यादा लाइक्स आ गए. इतना ही नहीं कमेंट बॉक्स में लोगों ने कार्तिक को उनके मांगे गए सुझाव पर मश्वरे भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, "निकाल दीजिए." शिल्पा शेट्टी ने भी इस पर कमेंट किया है और लिखा, "और कितना (सेक्सी दिखोगे) कार्तिक आर्यन. तमाम लोगों ने कार्तिक को दाड़ी निकाल देने का सुझाव दिया है.
कैसे मिला था मुकेश खन्ना को महाभारत में भीष्म का रोल, दिलचस्प है किस्सा
शाहरुख खान ने बढ़ाया मदद का हाथ, सरकार को दीं 25 हजार PPE किट
हिट है कार्तिक-सारा की जोड़ी
बता दें कि कार्तिक आर्यन की पिछली फिल्म लव आज कल थी और इस फिल्म में वह सारा अली खान के साथ नजर आए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले ही नहीं चली लेकिन कार्तिक सारा की जोड़ी को काफी पसंद किया गया. पिछले काफी वक्त से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की बातचीत भी काफी हद तक इसी ओर इशारा कर रही है.
aajtak.in