बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री किसी से छिपी नहीं है. दोनों अब लव आज कल फिल्म से पहली दफा ऑन स्क्रीन रोमांस करते नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर में कार्तिक और सारा की बॉन्डिंग को काफी पसंद भी किया गया है. जल्द ही प्रशंसक इस जोड़ी का आनंद लव आज कल की रिलीज के बाद लेते नजर आएंगे. फिलहाल कार्तिक आर्यन ने एक शूटिंग के दौरान की एक फोटो शेयर की है जिसमें दोनों एक ही थाली में खाते नजर आ रहे हैं.
कार्तिक और सारा एक दूसरे के बेहद करीब हैं. दोनों की जोड़ी को प्रशंसक भी काफी पसंद करते हैं. हाल ही में कार्तिक ने सारा संग फिल्म लव आज कल की शूटिंग के समय की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में दोनों साथ बैठ कर एक ही थाली में खाना खा रहे हैं. यही नहीं कार्तिक, सारा को अपने हाथों से खिलाते नजर आ रहे हैं. कार्तिक ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- ''काफी दुबली हो गई हो. आओ पहले जैसी सेहत बनाएं.''
Love Aaj Kal: सारा को अपनी बांहों में लेकर इंटरव्यू के लिए पहुंचे कार्तिक आर्यन, Video वायरल
रणवीर सिंह से छिपा कर रखा था कार्तिक-सारा ने ये सीक्रेट, अब खुला राज
वैलेंटाइन डे पर आएगी फिल्म
कार्तिक और सारा के अलावा फिल्म में आरुषि मल्होत्रा और रणदीप हुड्डा भी अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे. कार्तिक फिल्म में वीर और रघु के रोल में होंगे वहीं दूसरी तरफ सारा अली खान Zoe के रोल में नजर आएंगी. फिल्म के ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. प्रशंसक भी फिल्म में दोनों को पहली दफा रोमांस करता देखने के लिए उत्साहित हैं. फिल्म का निर्देशन इम्तेयाज अली ने किया है. लव आज कल वैलेंटाइन डे 2020 के मौके पर रिलीज की जाएगी.
aajtak.in