तैमूर से कब और कैसे हुई कार्तिक आर्यन की पहली मुलाकात? बताया एक्सपीरियंस

कार्तिक करण जौहर की फिल्म दोस्ताना में नजर आएंगे. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर उनके अपोजिट रोल में हैं. इसके अलावा कार्तिक फिल्म भूल भुलैया 2 में भी नजर आने वाले हैं.

Advertisement
कार्तिक आर्यन कार्तिक आर्यन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST

सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान ने अपनी फैन बेस काफी अच्छे से मैनेज कर रखी है. लिटिल मंचकिन की एक झलक के लिए हर कोई बेकरार रहता है. बॉलीवुड सेलेब्स भी तैमूर के फैन हैं. अब एक्टर कार्तिक आर्यन ने तैमूर संग अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया.

ज़ूम टीवी से बातचीत में कार्तिक से जब पूछा गया कि आप कभी तैमूर से मिले हैं तो कार्तिक ने बताया हां. कार्तिक ने कहा- 'जब मैं तैमूर से मिला तो उसने कहा 'ka ka ka'. मैं तैमूर से चंडीगढ़ में मिला था. मैं फिल्म दोस्ताना की शूटिंग में कर रहा था और तैमूर अपनी मम्मी करीना कपूर खान के साथ थे. करीना फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग कर रही थीं. करीना और तैमूर साथ ही थे. मुझे बस तैमूर संग एक फोटो लेने का चांस नहीं मिला.'

Advertisement

चर्चा में फिल्म शीर कोरमा, बॉलीवुड में पहली बार दिखेगा ये खास कॉन्सेप्ट

सिद्धार्थ-शहनाज ने किया साथ में रोमांटिक डांस, देखिए वायरल VIDEO

कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार फिल्म लव आज कल में नजर आए थे. फिल्म में सारा अली खान उनके अपोजिट रोल में थीं. फिल्म को खास रिव्यू नहीं मिले. साथ ही मूवी बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा सकी.

क्या हैं कार्तिक के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स?

कार्तिक करण जौहर की फिल्म दोस्ताना में नजर आएंगे. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर उनके अपोजिट रोल में हैं. इसके अलावा कार्तिक फिल्म भूल भुलैया 2 में भी नजर आने वाले हैं. अनीस बज्मी के निर्देशन में बन रही हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 2 इसी साल जुलाई के अंत में रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement