कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर कल यानी 5 दिसंबर को उपचुनाव होगा. मतदान से पहले मंगलवार देर रात आयकर विभाग और आबकारी अधिकारियों ने रानीबेन्नूर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी केबी कोलिवाड़ के घर छापा मारा. किसी ने रिटर्निंग अफसर को आधी रात फोन कर कांग्रेस प्रत्याशी के घर में 10 करोड़ रुपये और शराब होने की शिकायत दी थी. इस शिकायत के आधार पर छापेमारी की गई. हालांकि, अधिकारियों को कुछ नहीं मिला.
हवेरी आबकारी प्रमुख नागशयन ने संवाददाताओं से कहा कि शराब की जमाखोरी और 10 करोड़ रुपये की नकदी की शिकायत के बाद हमने उस जगह पर छापा मारा. हालांकि हमने छापेमारी में कुछ नहीं पाया. कर्नाटक में 15 सीटों पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं. कांग्रेस और जेडीएस के कुछ विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद सीटें खाली हो गई थीं. बाद में बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनी थी. उपचुनाव से ठीक पहले आयकर विभाग की छापेमारी की गई.
छापेमारी पर कांग्रेस नेता कोलिवाड़ ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, अधिकारी हमारे घर आए थे लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला और वे खाली हाथ लौट गए. कोलिवाड़ ने कहा कि जब से बीजेपी सत्ता में आई है तब से बदले की राजनीति की जा रही है. कोलिवाड़ ने कहा कि पी. चिदंबरम और डीके शिवकुमार इसी के भुक्तभोगी हैं.
मुनीष पांडे