बिहार: शराब माफिया ने किया पुलिस टीम पर हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल

वैशाली जिले में अवैध रूप से चल रहे शराब के कारोबार चलने की जानकारी मिलने के बाद छापेमारी करने गई पुलिस और उत्पाद अधिकारियों की टीम पर शराब माफिया ने हमला कर दिया.

Advertisement
आक्रोशित गांव वालों ने पुलिस की कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए आक्रोशित गांव वालों ने पुलिस की कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए

रोहित कुमार सिंह

  • वैशाली,
  • 21 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:17 AM IST

  • करणपुरा गांव में छापेमारी करने गई थी टीम
  • एक महिला समेत तीन पुलिसकर्मी घायल

बिहार में एक बार फिर से लचर कानून और व्यवस्था की तस्वीर सामने आई है, जब वैशाली जिले में अवैध रूप से चल रहे शराब के कारोबार चलने की जानकारी मिलने के बाद छापेमारी करने गई पुलिस और उत्पाद अधिकारियों की टीम पर शराब माफिया ने हमला कर दिया.

Advertisement

घटना मंगलवार देर शाम की है जब पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम वैशाली के गंगा ब्रिज अंतर्गत स्थित करणपुरा गांव पर छापेमारी करने पहुंची थी. जानकारी के मुताबिक पुलिस मुख्यालय को इस बात की जानकारी मिली थी कि करणपुरा गांव में अवैध रूप से शराब बनाने और बिक्री का कारोबार चल रहा है, जिसके बाद एक टीम बनाकर वहां पर छापेमारी की गई.

तुम्हारी के दौरान पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम को भारी मात्रा में अवैध शराब मिला जिसे जब्त कर लिया गया. मौके से पुलिस ने दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया. इसी दौरान इस बात की जानकारी शराब माफिया और गांव वालों को मिल गए, जिसके बाद उन्होंने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.

शराब माफिया और गांव वाले के हमले में पुलिस के 3 जवान घायल हो गए, जिसमें से एक महिला है. आक्रोशित गांव वालों ने पुलिस की कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए और उन्हें क्षतिग्रस्त किया. पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम पर हमला करने के बाद दो गिरफ्तार किए गए शराब तस्करों को भी शराब माफिया छुड़ा कर ले जाने में कामयाब रहे.

Advertisement

घटना के बाद मौके पर से पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम को वापस लौटना पड़ा और घायल पुलिस वालों को तुरंत हाजीपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement