कर्नाटक पर बोले रविशंकर- BJP पर सवाल उठाने वालों को देना होगा जवाब

कर्नाटक चुनाव के नतीजों को लेकर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बीजेपी की जीत पर बार-बार सवाल उठाने वालों को आज जवाब देना होगा. इस जीत के लिए हम कर्नाटक की जनता को नमन करते हैं. उनके प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हैं. कर्नाटक में बीजेपी की जीत पीएम मोदी के नेतृत्व में जनता के विश्वास की जीत है. अब हम विकास की राह को आगे बढ़ाएंगे.

Advertisement
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद

राम कृष्ण / अशोक सिंघल

  • बेंगलुरु,
  • 15 मई 2018,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है, जिसके चलते पार्टी में खुशी का माहौल है. मंगलवार सुबह मतगणना शुरू होने के कुछ देर बाद ही रुझान सामने आने लगे. कर्नाटक चुनाव के रुझाने अपने पक्ष में आता देख बीजेपी नेता खुशी से झूम उठे और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाते नजर आए. इस दौरान केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने मीडिया से बातचीत की.

Advertisement

कर्नाटक चुनाव के नतीजों को लेकर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बीजेपी की जीत पर बार-बार सवाल उठाने वालों को आज जवाब देना होगा. इस जीत के लिए हम कर्नाटक की जनता को नमन करते हैं. उनके प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हैं. कर्नाटक में बीजेपी की जीत पीएम मोदी के नेतृत्व में जनता के विश्वास की जीत है. अब हम विकास की राह को आगे बढ़ाएंगे.

उन्होंने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के प्रबंधन और मेहनत की वजह से कर्नाटक में जीत मिली है. यह कार्यकर्ताओं की विजय है. कांग्रेस पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री प्रसाद ने कहा कि जो लोग शुरू से BJP की हार की घोषणा कर रहे थे, अब उनको जवाब देना चाहिए. मैं उन लोगों से सवाल पूछना चाहता हूं, जो चुनाव नतीजे आने के पहले से ही बीजेपी की हार की बात कह रहे थे.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का कहना है कि चुनाव में BJP का हारना या जीतना अलग बात है, लेकिन बार-बार BJP पर सवालिया निशान खड़ा करना ठीक नहीं है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज भी कसा. प्रसाद ने कहा, ''राहुल गांधी ने खुद को प्रधानमंत्री घोषित कर दिया और कहा कि मैं मोदी की आंखों में देख रहा हूं कि वो प्रधानमंत्री नही बनेंगे, लेकिन जनता ने दिखा दिया कि उनको मोदी के नेतृत्व और नीतियों में विश्वास है.''

रविशंकर प्रसाद का कहना है कि हर चुनाव से पहले ऐसा माहौल बनाने की कोशिश की जाती है कि बीजेपी चुनाव हार रही है. हर बार ऐसा विश्लेषण गलत साबित होता है. चुनाव से पहले सवालिया निशान लगाना ठीक नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने सवाल उठाया कि आखिरकार बीजेपी कितनी परीक्षाएं देगी?

प्रसाद ने कहा कि मोदी की विकास यात्रा को आगे बढ़ाने और सभी को साथ लेकर चलने की मोदी की नीतियों पर देश की जनता विश्वास करती है और यही वजह है कि बीजेपी को लगातार जीत मिल रही है. इस दौरान उन्होंने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत को सर्वव्यापी और सर्वस्पर्शी जीत करार दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement