नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने मेंगलुरु में एंट्री रोक लगाए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. सिद्धारमैया ने ट्वीट कर कहा कि हम अघोषित आपातकालीन स्थिति में रह रहे हैं. इससे अच्छा होता कि प्रधानमंत्री मोदी देश में इमरजेंसी की घोषणा कर देते और अपनी इच्छानुसार 'तुगलक दरबार' चलाते.
असल में, सिद्धारमैया मेंगलुरु जा रहे थे लेकिन पुलिस कमिश्नर ने नोटिस जारी कर उनकी एंट्री रोक दी. पुलिस का कहना था कि सिद्धारमैया के मेंगलुरु जाने से हालात बिगड़ सकते हैं. इसी के बाद सिद्धारमैया ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा.
सिद्धारमैया ने कहा कि पुलिस नोटिस दिया है और मेंगलुरु जाने से मुझे मना किया गया है. हम इमरजेंसी जैसे हालात में जी रहे हैं. बीएस येदियुरप्पा को पीएम नरेंद्र मोदी से कहना चाहिए कि वे कम से कम आधिकारिक तौर पर आपातकाल का ऐलान कर दें और अपने मनमुताबिक 'तुगलक दरबार' चलाएं.
इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि मैंने मेंगलुरु के सभी पुलिस अधिकारियों और शहर के अन्य अधिकारियों, विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान हमने अब तक के घटनाक्रम को लेकर चर्चा की है. कानून व्यवस्था कायम रहनी चाहिए. मैं पूरी घटना का जायजा लूंगा और उसके बाद मैं आवश्यक कार्रवाई करूंगा.
aajtak.in