हरियाणा पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो बलात्कार का आरोप लगाकर लोगों से ठगी और ब्लैकमेलिंग करता था. इस गैंग को करनाल पुलिस ने जाल फैलाकर रंगे हाथों धर दबोचा. पुलिस ने गैंग के पास से लाखों रूपये भी बरामद किए हैं.
इस गैंग का पता एक केस से चला. दो सितंबर को शहर के महिला थाने में चांद सराए निवासी रवि कुमार के खिलाफ रेप का मामला दर्ज हुआ था. उसके बाद से लड़की के जानकर आरोपी रवि के परिवार को ब्लैकमेल कर रहे थे. रवि का परिवार परेशान था. इसी दौरान रवि के परिवार ने लड़की के जानकारों से 17 लाख रूपये में मुकदमा वापस लेने की डील कर ली.
पुलिस ने किसी को नहीं बताया लेकिन पुलिस पूरे मामले पर नजर रख रही थी. इसी दौरान रवि का परिवार पैसा लेकर शिव कालोनी निवासी गुरमीत सिंह उर्फ़ गेलु के घर पहुंच गया. वहां रवि का परिवार जब गुरमीत को पैसा दे रहा था तभी पुलिस ने वहां दबिश दे दी. और इस गैंग के सरगना गुरमीत सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दस लाख रूपये भी जब्त कर लिए.
सिटी थाना पुलिस अब आरोपी गुरमीत सिंह को अदालत में पेश करके उसका रिमांड लेगी ताकि इस गैंग के बाकी लोगों को भी काबू किया जा सके. गौरतलब है कि इससे पहले भी करनाल और दूसरे जिलों में ऐसे ही मामले सामने आए हैं. जिसमें महिलाएं खुद अपनी आबरु लुटवाती हैं और फिर उसका सौदा भी करती हैं.
पुलिस के मुताबिक यह गैंग महिला थानों का इस्तेमाल करके लोगों को ब्लैकमेल करता था. पुलिस अब ऐसे अन्य मामलों को भी खंगाल रही है. जिनमें मुकदमा दर्ज किया गया है. और महिलाओं के रिश्तेदार आरोपी के परिवार को ब्लैकमेल कर रहे हैं.
aajtak.in