जिम्बाब्वे दौरे पर निकलने से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बडा़ झटका लगा है. लगातार अच्छे प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में चुने गए स्पिनर कर्ण शर्मा उंगली की चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं.
टीम के इकलौते लेग ब्रेक गेंदबाज थे कर्ण
सीनियर खिलाड़ियों के बिना जिम्बाब्वे जा रही टीम को लगे इस झटके के चलते टीम इंडिया के नए कप्तान अजिंक्य रहाणे की परेशानी बढ़ सकती है क्योंकि कर्ण शर्मा टीम के इकलौते लेग स्पिनर थे.
कर्ण की जगह नहीं जाएगा कोई और
बीसीसीआई की तरफ से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘बीसीसीआई मेडिकल टीम ने चोट की वजह से सात जुलाई से शुरू हो रहे जिम्बाब्वे दौरे से कर्ण के बाहर होने की पुष्टि की है. उनके स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी को जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं भेजा जायेगा.’
अच्छे प्रदर्शन का मिला था इनाम
मेरठ में जन्में कर्ण को आईपीएल में उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करने के बाद जिम्बाब्वे दौरे के लिए अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय भारतीय टीम में चुना गया था. रहाणे की अगुवाई में टीम इंडिया 10 जुलाई से शुरू हो रही तीन वन-डे और दो टी20 मैचों में जिम्बाब्वे का सामना करेगी.
सूरज पांडेय