हथकरघा बुनकर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

तेलंगाना के करीमनगर जिले में कर्ज में डूबे 45 वर्षीय एक हथकरघा बुनकर ने अपने घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि कई निजी फाइनेंसर उस पर कर्ज लौटाने के लिए दबाव बना रहे थे.

Advertisement
महेश कर्ज लेकर काफी दिन से परेशान था महेश कर्ज लेकर काफी दिन से परेशान था

परवेज़ सागर

  • करीमनगर,
  • 28 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 11:21 PM IST

तेलंगाना के करीमनगर जिले में कर्ज में डूबे 45 वर्षीय एक हथकरघा बुनकर ने अपने घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि कई निजी फाइनेंसर उस पर कर्ज लौटाने के लिए दबाव बना रहे थे.
 
यह वारदात सिरसिल्ला उपनगर में हुई. पुलिस उपाधीक्षक दमेरा नरसैह ने बताया कि बी.वाई. नगर के रहने वाले स्वर्गम महेश ने शहर की इंदिराम्मा कॉलोनी में एक घर का निर्माण कराया था. जिसके लिए उसने कई निजी फाइनेंसरों से दो लाख रूपये उधार लिये थे.

पिछले कई दिनों से वे फाइनेंसर महेश पर पैसे लौटाने के लिए दबाव बना रहे थे. काम सही से न चलने की वजह से महेश परेशान था. वह अपनी पत्नी और चार बच्चों की आर्थिक रूप से मदद नहीं कर पा रहा था.

इसलिए बीती रात महेश ने अपने घर के एक कमरे में ही पंखे से लटककर फांसी लगा ली. कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement