करण पटेल की पत्नी अंकिता भार्गव का हुआ गर्भपात

ये है मोहब्बतें के रमन भल्ला यानी करण पटेल की पत्नी अंकिता भार्गव ने अपना बच्चा खो दिया है.

Advertisement
करण पटेल, अंकिता भार्गव, करण पटेल, अंकिता भार्गव,

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2018,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

'ये है मोहब्बतें' के रमन भल्ला यानी करण पटेल की पत्नी अंकिता भार्गव ने अपना बच्चा खो दिया है. करण और अंकिता ने अंतिम बार साथ में गोल्ड अवॉर्ड्स में अपीयरेंस दी थी. दुर्भाग्यवश गोल्ड अवॉर्ड्स के दूसरे दिन ही अंकिता का गर्भपात हो गया.

अंकिता के पिता अभय भार्गव ने टीओआई को यह न्यूज कंफर्म की और बताया कि अब अंकिता के सेहत में सुधार आ रहा है.

Advertisement

ये है मोहब्बतें के एक्टर करण पटेल का ट्रोर्ल्स को करारा जवाब

आपको बता दें कि कुछ महीने पहले ही करण और अंकिता ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. अंकिता नवंबर में बच्चे को जन्म देने वाली थीं.

करण पटेल की पत्नी को निकाला गया वेब सीरीज से, इंस्टा पर निकाली भड़ास

करण और अंकिता ने 2015 में शादी की थी. जब अंकिता को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला था तो उन्होंने 'ये है मोहब्बतें' के सेट पर जाकर करण को यह बात बताई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement