करण जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' ने की 200 करोड़ रुपये की कमाई

करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्क‍िल' बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. अनुष्का शर्मा, रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय स्टारर इस फिल्म ने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.

Advertisement
फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल'

दीपिका शर्मा

  • मुंबई,
  • 08 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस फिल्म को रिलीज से पहले काफी विरोध का सामना करना पड़ा था.

रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय स्टारर इस फिल्म ने विदेशों में 1.02 करोड़ डॉलर यानी 68.06 करोड़ रुपये, जबकि भारत में 138.78 करोड़ रुपये की कमाई है.

Advertisement

इस तरह से वैश्विक स्तर पर इसका कुल कारोबार 206.84 करोड़ रुपये रहा. फॉक्स स्टार स्टूडियोज के सीईओ विजय सिंह ने कहा, इस फिल्म ने महज दस दिनों में वैश्विक स्तर पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. यह अपने आप में रिकॉर्ड है.

करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' फिल्म में फवाद के साथ-साथ ऐश्वर्या राय बच्चन, रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा अहम भूमिकाओं में हैं, जो दिवाली से ठीक पहले शुक्रवार को रिलीज हुई. यह फिल्म भारत के लगभग 3000 सिनेमाघरों में रिलीज हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement