करण का ऐलान इस बड़ी फिल्म के हीरो होंगे टाइगर श्रॉफ

स्टूडेंट ऑफ ईयर 2 के हीरो की खोज पूरी हो गई है. करण जौहर ने एेलान किया कि उन्हें हीरो मिल गया है.

Advertisement
टाइगर श्रॉफ टाइगर श्रॉफ

दीपिका शर्मा

  • मुंबई,
  • 16 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

करण जौहर इस समय 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' की कास्टिंग के लिए माथा-पच्ची कर रहे थे. अब इसके लिए उन्हें चेहरा मिल गया है. ये चेहरा है टाइगर श्रॉफ. फिल्म निर्माता करण जौहर ने ट्विटर के जरिए आने वाली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के हीरो का ऐलान कर दिया.

टाइगर अपनी आगामी फिल्म 'फ्लाइंग जट्ट' का इंतजार कर रहें हैं. वह 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने ट्वीट के जरिए अपनी खुशी का इजहार भी किया है.

Advertisement

फिल्म निर्माता करण जौहर ने सोमवार को ऐलान किया कि 2012 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के सीक्वल में टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में होंगे. करण ने ट्विटर के जरिए इस बात की पुष्टि की. उन्होंने कहा, 'यह आधिकारिक है. पुनीत मल्होत्रा फिल्म को निर्देशित कर रहें हैं जिसमें टाइगर मुख्य भूमिका में होंगे.'

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' एक रोमांटिक कॉमेडी है जिसके निर्माता हीरू यश जौहर हैं. इस फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्श्न और शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज इंटरटेंमेंट के बैनर तले हुआ है.

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा है कि वह इस फिल्म के दूसरे पार्ट को देखने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते. उन्होंने पुनीत मल्होत्रा और टाइगर को शुभकामनाएं दीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement