जब युद्ध के दौरान महाभारत के 'कर्ण' की आंख के पास लगा तीर, एक दिन में 2 बार लगे टांके

निकितिन धीर ने बताचीत के दौरान बताया कि उन्हें उस दौर के ज्यादातर किस्से याद हैं जो वह शूटिंग के दौरान देखा करते थे. निकितिन ने बताया कि तब उन लोगों के हथियार लोहे के बने होते थे.

Advertisement
पंकज धीर कर्ण के किरदार में. (Photo Credit: BR Chopra Productions) पंकज धीर कर्ण के किरदार में. (Photo Credit: BR Chopra Productions)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST

लॉकडाउन के दौरान जब दूरदर्शन ने रामायण और महाभारत का प्रसारण शुरू किया तो सभी टीवी चैनल्स को छोड़कर दर्शकों ने एक बार फिर से दूरदर्शन का रुख कर लिया. लोगों को एक बार फिर से 90 के दशक की अपनी वो यादें जीने का मौका मिल गया और इन शोज के कलाकार एक बार फिर से काफी ज्यादा चर्चा में आ गए. महाभारत में कर्ण की भूमिका निभाने वाले पंकज धीर के बेटे निकितिन धीर ने आज तक के साथ खास बातचीत की.

Advertisement

निकितिन ने बताया कि बी.आर. चोपड़ा की महाभारत उस वक्त दूरदर्शन के नेशनल चैनल को सबसे ज्यादा टीआरपी देने वाले शोज में से एक था. हालांकि बाद में कई लोगों ने ये कहा कि तब एक ही चैनल था इसलिए रामायण और महाभारत जबरदस्त टीआरपी दे गए. लेकिन जब 2020 में लॉकडाउन के दौरान इन शोज का रिपीट टेलीकास्ट हुआ तो एक बार फिर से ये साबित हो गया कि ओल्ड इज गोल्ड होता है.

निकितिन ने बताचीत के दौरान बताया कि उन्हें उस दौर के ज्यादातर किस्से याद हैं जो वह शूटिंग के दौरान देखा करते थे. निकितिन ने बताया कि तब उन लोगों के हथियार लोहे के बने होते थे. एक बार जब कर्ण और भीम का युद्ध हो रहा था तो भीम का गदा मेरे पापा के हाथ पर लग गया था और उनके अंगूठे का मांस लटकने लगा था. बैंडेज लगा लगाकर पूरे दिन शूटिंग की गई थी. उन्होंने बताया कि एक बार शूट के दौरान पंकज धीर की आंख के किनारे तीर भी लग गया था.

Advertisement

निकितिन ने कहा, "पूरा खून उनकी आंख में भर गया था. सबने कहना शुरू कर दिया कि कर्ण अंधा हो गया. फिल्मसिटी में शूटिंग थी तो वो वहीं से गोरेगांव ईस्ट में एक डॉक्टर के पास गए और उन्होंने आंख की स्टिचिंग (टांके लगाए) की. वो डिस्पेंसरी में आराम कर रहे थे जब उनके पास कॉल आया कि ये सीन हमें खत्म करना है. वरना शो टेलीकास्ट नहीं हो पाएगा."

जब तैमूर के साथ कियारा ने लगाई थी रेस, वायरल हुआ थ्रोबैक वीडियो

सेट पर लड़कियों ने दिया था 'लक्ष्मण' को हेड मसाज, जमकर हुई थी ख‍िंचाई

दूसरी बार लगाने पड़े टांके

निकितिन ने बताया कि पंकज धीर ने दिन भर शूटिंग की जिसके बाद उनकी आंख का ब्लड प्रेशर बढ़ गया जिसके बाद उन्हें दोबारा डिस्पेंसरी जाकर टांके लगवाने पड़े थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement