दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कैबिनेट में जितेंद्र तोमर की जगह कपिल मिश्रा को मिल सकती है. सूत्रों के मुताबिक मिश्रा को कानून और पर्यटन डिपार्टमेंट दिया जा सकता है.
मिश्रा फिलहाल दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष और करावल नगर से विधायक हैं. वह जितेंद्र सिंह तोमर का स्थान लेंगे, जिन्हें फर्जी डिग्री मामले में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद मंगलवार देर रात उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उप राज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात कर दिल्ली के कानून मंत्री के लिए मिश्रा के नाम का प्रस्ताव रखेंगे.
इनपुट: IANS
aajtak.in