विकास दुबे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस, यूपी में घटते क्राइम के आंकड़े गिनाकर चले गए एडीजी

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बुधवार को विकास दुबे को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की, लेकिन उनका पूरा जोर यूपी में घटते क्राइम ग्राफ के आंकड़े गिनाने में रहा.

Advertisement
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 08 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

  • विकास दुबे पर बढ़ाई गई इनाम की राशि
  • एडीजी बोले- विकास दुबे की तलाश जारी
  • साथी अमर दुबे को मार गिराया गया

कानपुर शूटआउट के मुख्य आरोपी विकास दुबे पर इनाम की राशि बढ़ रही है, लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बुधवार को विकास दुबे को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की, लेकिन उनका पूरा जोर यूपी में घटते क्राइम ग्राफ के आंकड़े गिनाने में रहा.

Advertisement

उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि कानपुर घटना में नामित और वांछित अमर दुबे को आज सुबह मार गिराया गया है. इस बदमाश के पास से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद किया गया है. बीती रात 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश श्यामू वाजपेयी और दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है.

घटते क्राइम ग्राफ का आंकड़ा बताने लगे एडीजी

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि कानपुर घटना में साथियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. बदमाशों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी. ऐसी कार्रवाई होगी कि जिससे बदमाश पछताएंगे. कार्रवाई नजीर बनेगी. इसके बाद एडीजी प्रशांत कुमार ने यूपी में घटते क्राइम ग्राफ के आंकड़े गिनाए.

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि इस साल डकैती के केस में करीब 38 फीसदी की कमी आई है. लूट में 44.17 फीसदी की कमी आई है. हत्या के मामलों में करीब 8 फीसदी की कमी आई है. फिरौत-अपहरण में 41 फीसदी की कमी आई है. दहेज हत्या में 6.34 फीसदी की कमी आई है.

Advertisement

फरीदाबाद में पुलिस ने की थी छापेमारी

गौरतलब है कि 2 जुलाई की रात को बिकारू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या के बाद से ही गैंगस्टर विकास दुबे फरार है. उसकी तलाश में छापेमारी जारी है. फरीदाबाद एक होटल में विकास दुबे के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की. यहां विकास दुबे नहीं मिला, लेकिन उसका गुर्गा प्रभात मिला.

विकास दुबे का बॉडीगार्ड था एनकाउंटर में ढेर अमर दुबे, 29 जून को ही हुई थी शादी

फरीदाबाद से सरकारी असलहे बरामद

विकास दुबे के रिश्तेदार प्रभात समेत तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इनके पास से चार असलहे बरामद हुए हैं, जिनमें दो सरकारी असलहे है. दोनों सरकारी असलहों को 2 जुलाई की रात पुलिस से छीना गया था. पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसमें नीली शर्ट में एक शख्स दिखाई दे रहा है.

UP: विकास दुबे के करीबी अमर दुबे का एनकाउंटर, हमीरपुर में मार गिराया गया

सीसीटीवी फुटेज में दिखा विकास दुबे!

पुलिस को शक है कि नीली शर्ट में दिखाई दे रहा है शख्स ही विकास दुबे है. पुलिस को आशंका है कि विकास दुबे दिल्ली-एनसीआर में ही कहीं छिपा है. इस वजह से एसटीएफ और यूपी पुलिस की एक टीम दिल्ली में कैंप कर रही है. इसके साथ ही यूपी के अलग-अलग हिस्सों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Advertisement

हमीरपुर में एनकाउंटर-फरीदाबाद में छापा, जानें विकास दुबे केस में 24 घंटे में क्या हुआ

विकास दुबे के करीबियों पर एक्शन जारी

इन सबके बीच विकास दुबे के करीबियों पर एक्शन जारी है. बुधवार सुबह हमीरपुर में विकास दुबे के दाहिने हाथ अमर दुबे को मार गिराया गया. इसके थोड़ी देर बाद पुलिस ने कानपुर में श्यामू वाजपेयी को एनकाउंटर में पकड़ लिया. दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement