कानपुर के बिकरू नरसंहार में शहीद हुए पुलिसकर्मियों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आजतक के हाथ लगी है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि शहीद क्षेत्राधिकारी देवेंद्र मिश्रा समेत सभी पुलिसकर्मियों की बड़ी ही बेरहमी से हत्या की गई. हत्या करने के लिए धारधार हथियारों का भी इस्तेमाल किया गया.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा को 4 गोली मारी गई, जिसमें से तीन उनके शरीर से पार हो गई, एक गोली सिर में लगी है. इससे उनके सर का एक हिस्सा उड़ गया और उनकी आंख भी. एक छाती में और 2 पेट में मारी गई. ये सभी गोलियां आर-पार हो गई. इन गोलियों को देखकर लगता है कि ये गोलियां राइफल से चली होंगी.
कानपुर शूटआउट: एक और आरोपी गिरफ्तार, विकास दुबे के घर से मिली AK-47
इसके अलावा शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा के पैर को भी काटा गया. देवेंद्र मिश्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट कहती है कि उन्हें सभी गोली प्वाइंट ब्लैंक रेंज से मारी गई. बाकी पुलिसकर्मियों को भी कई कई गोलियां मारी गई है. सीओ देवेंद्र मिश्रा समेत 4 पुलिसकर्मियों को गर्दन से ऊपर गोली मारी गई है, वो भी बेहद करीब से.
कानपुर: विकास दुबे की पत्नी ने शातिर दिमाग से मीडिया कर्मियों को दिया धोखा
शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा और 4 पुलिसकर्मियों को सिर में गोली मारी गई है. जबकि एक को चेहरे पर गोली मार गई है. सीओ देवेंद्र मिश्रा और 4 पुलिसकर्मियों की बॉडी से गोली आर-पार हो गई. सभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ये साफ होता है कि बेहद बेरहमी से पुलिसकर्मियों का कत्ल किया गया था.
इस बीच कानपुर के बिकरू गांव में हुए शूटआउट के मुख्य आरोपी विकास दुबे के घर में एक बार फिर से छापेमारी हुई है. पुलिस ने छापेमारी में उसके घर से एक AK-47 और 17 कारतूस बरामद की है. यह बरामदगी एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी और उसकी निशानदेही पर हुई है.
विकास दुबे के पिता की मौत की झूठी खबर हुई वायरल, पुलिस अधिकारी ने किया खंडन
एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने आज सुबह कानपुर पहुंचकर इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने कानपुर शूटआउट मामले में एक और 50 हजार का इमामी शशिकांत उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया गया है. उसके घर से इंसास राइफल मिली है, जिसे लूटा गया था.
अरविंद ओझा