कांकेर: बारूदी सुरंग में विस्फोट से दो जवान घायल

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में माओवादियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. इस घटना में दो पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए चॉपर से रायपुर लाया गया है.

Advertisement
पीएलजीए सप्ताह के चलते नक्सलियों ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं पीएलजीए सप्ताह के चलते नक्सलियों ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं

परवेज़ सागर

  • कांकेर,
  • 03 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में माओवादियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. इस घटना में दो पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए चॉपर से रायपुर लाया गया है.

दरअसल, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सली पीएलजीए सप्ताह मना रहे हैं. इसी के चलते सीमा सुरक्षा बल और जिला बल के संयुक्त दल को क्षेत्र में गश्त के लिए रवाना किया था. जैसे ही गश्ती दल कांकेर के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मरकानार गांव के जंगल में पहुंचा, तो वहां माओवादियों ने बारूदी सुरंग को उड़ा दिया.

कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि इस धमाके में वहां गश्त करने पहुंचे पुलिस दल के दो जवान सहायक आरक्षक बैजूराम पोटाई और आरक्षक संतराम नेताम घायल हो गए हैं. हादसे के बाद गश्ती दल ने इस बात सूचना मुख्यालय को दी.

मीणा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर घटनास्थल के लिए अतिरिक्त पुलिस बल रवाना किया गया. और घायलों को वहां से निकाला गया. बाद में दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए हेलीकाप्टर से रायपुर भेज दिया गया.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि क्षेत्र में पुलिस बल को सतर्क कर दिया गया है. नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस घटना के आरोपी नक्सलियों की खोज शुरू कर दी गई है.

गौरतलब है कि राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सली दो दिसंबर से आठ दिसंबर के मध्य पीएलजीए सप्ताह मना रहे हैं. इस दौरान नक्सली अपनी गतिविधि तेज कर देते हैं. उसी को ध्यान में रखकर सुरक्षा बलों और पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है. राज्य के सरहदी इलाकों में भी सुरक्षा बल को सतर्क रहने के लिए कहा गया है.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement